scorecardresearch
 

ABCD 3 नहीं, रेमो के साथ किसी और फिल्म में काम कर रहा हूं: सलमान खान

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' 23 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म को लेकर हमने सलमान खान से बात की. सलमान ने अपनी फिल्म के बारे में बताया. इसके साथ ही अपनी आने वाली दूसरी फिल्मों के एक्सपीरियंस भी शेयर किए. पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' 23 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म को लेकर हमने सलमान खान से बात की. सलमान ने अपनी फिल्म के बारे में बताया.

इसके साथ ही अपनी आने वाली दूसरी फिल्मों के एक्सपीरियंस भी शेयर किए. पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश:

1. क्या आपको लगता है कि फैंस आपको ट्यूबलाइट के किरदार में पसंद करेंगे?
वह तो फ्राइडे को ही पता चलेगा कि वह पसंद करते हैं या नहीं. वैसे आपको पता है कि जो फिल्म का इमेज होता है वह कभी-कभी खुद के दिमाग में होता है, जैसे एक्शन हीरो, रोमांटिक हीरो. वह तो किरदार की डिमांड होती है. असल जिंदगी में ऐसा कोई होता नहीं और फैंस को वही देखना है जो उनको अच्छा लगता है.

Advertisement

यह फिल्म एक्शन, रोमांस के लिए नहीं है. यह फिल्म रियल लोगों के लिए बनी है. इस फिल्म की कहानी कहीं न कहीं हर एक परिवार से जुड़ी है. मैंने एक्शन, रोमांटिक, बॉय नेक्स्ट डोर फिल्में की. तेरे नाम में लूजर का किरदार निभाया, फिर बजरंगी भाईजान, उसके बाद प्रेमर तन धन पायो जैसी परिवारिक फिल्में भी की और अब 'ट्यूबलाइट' कर रहा हूं, जिसका दिल बहुत बड़ा है और उसे खुद पर यकीन है.

2. टैग लाइन कैसी है 'क्या तुम्हें यकीन है' ?
हमको यकीन है जब आप जाकर फिल्म देखेंगे आपको यकीन आ जाएगा कि यह फिल्म वाकई में यकीन करने लायक है या नहीं. कभी-कभी हम किसी लड़के के लिए अपना व्यू बना लेते हैं लेकिन बाद में पता चलता है कि वह तो काबिले तारीफ है और सबसे हटकर है. ऐसा ही स्कूल और ऑफिस में भी होता है.

3. क्या आपने लिटिल बॉय फिल्म देखी थी, जिस पर आपके फिल्म थोड़ी बहुत आधारित है?
नहीं, मैंने नहीं देखी. लेकिन मैंने इसका प्रोमो देखा था.

4. ट्यूबलाइट का म्यूजिक भी काफी पसंद किया जा रहा है?
अच्छे टाइम की एक बुरी बात है कि खत्म हो जाता है और बुरे टाइम की भी एक अच्छी बात है कि वह भी खत्म हो जाता है. तो इसके लिए मुझे या टीम को क्रेडिट देने की जरूरत नहीं है. यह सब कुछ टाइमिंग पर निर्भर है.

Advertisement

5. एक्ट्रेस जू जू के साथ काम करना कैसा रहा?
बहुत ही अच्छा रहा. पहले मैंने सोचा था कि इंग्लिश का प्रॉब्लम होगा लेकिन वह तो बहुत ही अच्छी इंग्लिश बोलती हैं क्योंकि उन्होंने अमेरिका में बहुत ज्यादा काम किया है. सेट पर वह सबके साथ काफी फ्रेंडली थीं. एक दिन हमने उनके लिए चाइनीज खाना मंगाया लेकिन जब उनके सामने खाना रखा गया तो उन्हें एक भी चाइनीज डिश नहीं मिली. उनके चाइनीज और हमारे चाइनीज खाने में कोई भी ऐसी चीज नहीं है, जो कॉमन हो. केवल फ्राइड राइस कॉमन थी. एक दिन उन्होंने पूरे ग्रुप के लिए खाना भी बनाया. अच्छा खाना था लेकिन हमारे चाइनीज का टेस्ट अलग होता है.

6. बाहुबली का भी रिकॉर्ड यह फिल्म तोड़ेगी?
देखिए 'बाहुबली' एक अलग तरीके की फिल्म है. मुझे नहीं लगता कि 'बाहुबली' या 'दंगल' का रिकॉर्ड आने वाले कुछ समय तक टूट पाएगा.

7. क्या आप रेमो डिसूजा के साथ ABCD 3 कर रहे हैं?
नहीं-नहीं, मैं 'ABCD 3' नहीं कर रहा हूं लेकिन रेमो के साथ किसी और कहानी पर काम कर रहा हूं.

8. आपकी रेडियो से जुड़ी कोई याद ?
मेरे पास एक छोटा सा सिल्वर कलर का ट्रांजिस्टर हुआ करता था, जो कि तीन चार-साल तक मेरे साथ था. लेकिन पता नहीं अब वह कहां गायब हो गया.

Advertisement

9. फिल्म में किस तरीके की कहानी दर्शाई गई है?
फिल्म में भाइयों की कहानी दर्शाई गई है. बहुत ज्यादा लड़ाई नहीं दिखाई गई है. फिल्म में बस हम यही चाहते हैं कि हमारा भाई वापस आ जाए. सभी जवान अपने-अपने घर चले जाएं और अपने मां-बाप के साथ रहे, यह लड़ाई खत्म हो जाए बस.

10. आपके लिए बॉक्स ऑफिस कितना इंपॉर्टेंट है?
बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है. कोई कितना भी कुछ भी कह ले लेकिन आखिरकार फिल्मों का पैसा कमाना बहुत जरुरी है.

11. आप संजय लीला भंसाली के साथ कोई फिल्म करने वाले हैं ?
संजय और मेरे पास अभी कोई ऐसी स्क्रिप्ट नहीं आई है. हम लोग अक्सर मिलते हैं और यह बहुत टाइम से चल रहा है. हमारी मुलाकात भी फिल्म करने के लिए दो-तीन साल में एक बार हो जाती है लेकिन हमारे पास कोई स्क्रिप्ट नहीं है.

Advertisement
Advertisement