scorecardresearch
 

सलमान खान ने 'गर्लफ्रेंड' यूलिया वंतूर को फैमिली से मिलवाया

सल्लू भाई की बहन अर्पिता की शादी का फंक्शन काफी रोमांचक साबित हुआ. परिवार वालों की मौजूदगी में एंट्री हुई सलमान की नई गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की, जिनसे सलमान की पूरी फैमिली बड़े प्यार से मिली. सलमान के फैन्स ने तो उम्म‍ीदें ही छोड़ दी है कि वो शादी करेंगे भी या नहीं.

Advertisement
X

सल्लू भाई की बहन अर्पिता की शादी का फंक्शन काफी रोमांचक साबित हुआ. परिवार वालों की मौजूदगी में एंट्री हुई सलमान की नई गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की, जिनसे सलमान की पूरी फैमिली बड़े प्यार से मिली. सलमान के फैन्स ने तो उम्म‍ीदें ही छोड़ दी है कि वो शादी करेंगे भी या नहीं.

Advertisement

समाजसेवा हो या प्यार, ये 'ह्यूमन बीइंग' कई एक्ट्रेस के करियर को ऊंचाइयां देता है. फिर उनके साथ दिल्लगी भी करता है. पर शादी के नाम से कतराता है. ऐश्वर्या से लेकर कटरीना तक, कोई सलमान को बांध कर नहीं रख पाया. क्या यही वो अदा है जो सलमान अपनी उम्र के बाकी स्टार के मुकाबले ज्यादा जवान दिखते हैं.

जो भी हो सलमान की लाइफ में एंट्री ली यूलिया वंतूर ने. फैन्स के दिलों में फिर से उम्मीद जगी है कि क्या अब सलमान 'कुबूल है' बोलेंगे ? खैर, अर्पिता की शादी से अच्छा भला कौन सा मौका हो सकता था जब सब यूलिया वंतूर से मिल पाते.

दिलचस्प बात ये है कि आर्पिता की शादी के दौरान दोनों साथ साथ ही रहे. अब प्यार सच्चा है या नया नया खुमार, लेकिन यूलिया ने सलमान की फैमली के साथ सहज महसूस किया. सलमान की यूलिया से मुलाकात डबलिन में कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' की शूटिंग के दौरान हुई. युलिया अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'ओ तेरी' में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement