सलमान खान की बहन अर्पिता अपने मंगेतर आयुष शर्मा के साथ 16 नवंबर को हैदराबाद में शादी कर रही हैं. खबर ये भी है कि सलमान खान ने 21 नवंबर होने वाले रिसेप्शन में शाहरुख खान को भी न्योता दिया है.
फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
शाहरुख खान के अलावा अर्पिता की शादी में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान सलमान की गेस्ट लिस्ट में हैं. सलमान खान ने बहन की शादी का न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिया है और वह गुरुवार को खुद जाकर मोदी से मिले भी हैं.
गिले-शिकवे भुलाकर गले मिले सलमान-शाहरुख
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, 'गेस्ट लिस्ट में एक्टर्स, राजनेता, खिलाड़ी, कॉरपोरेट जगत के लोग शामिल है. यही नहीं, सलमान ने न्योता शाहरुख खान को भी भेजा है.'
आपको बता दें कि अर्पिता की शादी के लिए हैदराबाद का फलकनुमा पैलेस बुक किया गया है. शादी का रिसेप्शन मुंबई में 21 नवंबर को होगा.