बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर खास मुकाम बनाने वाले और 'अलीगढ़' में अपने दमदार अभिनय के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता मनोज बाजपेयी को उनकी आगामी फिल्म में एक ट्रैफिर हवलदार का किरदार निभाते देखा जाएगा.
मनोज की फिल्म 'ट्रैफिक' का ट्रेलर सलमान खान को भी काफी पसंद आया है और इसलिए अभिनेता उनके लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग की योजना बना रहे हैं. यह फिल्म एक हवलदार की एक जिंदादिल को मुंबई के भारी भरकम ट्रैफिक के बीच से निकालते हुए 150 किलोमीटर का रास्ता तय कर पुणे तक पहुंचाने की कहानी है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है.
Lkng fwd 2 this film TRAFFIC https://t.co/IOjvTZlT8p
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 17, 2016
सलमान ने ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की और साथ ही इसके देखने की इच्छा जाहिर की. सलमान द्वारा 'ट्रैफिक' को देखने की आतुरता और फिल्म की तारीफ पर मनोज ने कहा 'फिल्म के ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया से हम खुश हैं. यह सलमान की दरियादिली है कि वह इसे देखने के लिए इतने उत्सुक हैं. हमें अभिनेता के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखने में ज्यादा खुशी होगी.'
इस फिल्म का निर्देशन करने वाले दिवंगत राजेश पिल्लई का 27 फरवरी को कोच्चि में बीमारी के कारण निधन हो गया.