सुपरस्टार सलमान खान ने अपने दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को ईद के मौके पर शनिवार को अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' देखने के लिए सपरिवार बुलावा भेजा है.
आमिर से ईद पर उनकी खास योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, 'सलमान ने मेरे परिवार के लिए आज रात नौ बजे 'बजरंगी भाईजान' की विशेष स्क्रीनिंग रखी है और आज ईद भी है, तो फिल्म तो बनती है. आखिरकार सलमान ने मुझे खुद मोबाइल पर संदेश भेज कर बुलाया है.'
आमिर ने इससे पहले मीडियाकर्मियों के साथ ईद के जश्न की शुरुआत की. उनकी पत्नी किरण राव और बेटे आजाद भी उनके साथ थे. पिता-पुत्र दोनों इस मौके पर सफेद कुर्ता पायजामा में दिखे.
अमिर ईद के त्योहार से जुड़ी बचपन की यादें ताजा करते हुए यादों में खो गए. उन्होंने बताया, 'जब हम छोटे थे, तो ज्यादा से ज्यादा ईदी पाने के लिए हर किसी को
सलाम और ईद मुबारक कहते थे. फिर उन रुपये से पतंग और मांझा खरीदते थे.'
फोटो: आरजे आलोक