scorecardresearch
 

सलमान ने रखी भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग, शाहरुख को भी किया इनवाइट

सलमान खान ने फिल्म भारत की रिलीज से एक दिन पहले 4 जून को मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है, जिसके लिए उन्होंने शाहरुख खान को भी इनवाइट किया है.

Advertisement
X
सलमान खान शाहरुख खान
सलमान खान शाहरुख खान

Advertisement

सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म भारत ईद के खास मौके पर 5 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले सलमान खान ने मंगलवार 4 जून के दिन "भारत" की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है. स्क्रीनिंग के लिए सलमान खान ने अपने करीबी लोगों को इनवाइट भी किया है.

बॉलीवुड लाइफ ने सूत्रों के आधार पर अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि सलमान खान ने अपनी फैमिली और करीबी लोगों के लिए भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है. स्क्रीनिंग के लिए शाहरुख खान को भी इनवाइट किया गया है.

सलमान और शाहरुख एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. कई बार दोनों को एक दूसरे को सपोर्ट करते देखा जाता है. बॉलीवुड इंड्स्ट्री के ये दो खान सितारे एक दूसरे के साथ मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. सलमान हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जीरो में स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर भी दिखे थे. 

Advertisement

View this post on Instagram

सीढ़ी , साड़ी , लड़की #Bharat #Promotions @katrinakaif

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ऐसी खबरें ये भी हैं कि सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में शाहरुख खान कैमियो करते दिख सकते हैं. हालांकि इस बात को अभी कंफर्म नहीं किया गया है.वैसे कभी सलमान और शाहरुख के रिश्तों में तनातनी आ गई थी. लेकिन कुछ सालों तक एक दूसरे से दूर रहने के बाद दोनों खान सितारे फिर एक दूसरे के करीब आ गए थे.  

सलमान खान की फिल्म भारत की बात करें तो  भाईजान ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फैंस को भी सलमान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जो 5 जून को ईद पर खत्म होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement