scorecardresearch
 

होस्ट के तौर पर भेदभाव करते हैं सलमान: पुनीत वशिष्ठ

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के घर से बाहर हुए एक्टर पुनीत वशिष्ठ का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान एक होस्ट के तौर पर भेदभाव करते हैं.

Advertisement
X
पुनीत वशिष्ठ
पुनीत वशिष्ठ

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के घर से बाहर हुए एक्टर पुनीत वशिष्ठ का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान एक होस्ट के तौर पर भेदभाव करते हैं.

Advertisement

शाहरुख खान की फिल्म 'जोश' में छोटी सा किरदार अदा करने वाले एक्टर पुनीत वशिष्ठ ने यह भी कहा कि सलमान शो की कंटेस्टेंट मंदना करीमी की खूबसूरती के कायल लगते हैं. पुनीत ने कहा, 'वह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण हैं और उन्होंने मंदना के दोहरे चेहरे को नहीं देखा है.' 'बिग बॉस' के घर से बाहर हुए पुनीत ने IANS से हुई फोन पर बातचीत में बताया, 'वह सिर्फ मंदना की बाहरी खूबसूरती देख रहे हैं. वह यह नहीं देख रहे हैं कि वह क्या कर रही हैं और वह क्या हैं?'

'बिग बॉस' के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए पुनीत वशिष्ठ ज्यादा दिनों तक घर में नहीं ठहर पाए और 15 नवंबर को बाहर हो गए. पुनीत ने इस हफ्ते मंदना को विदेशी कहा था, जिसके बाद सलमान ने उनकी फजीहत की थी. पुनीत के मुताबिक, अमन वर्मा और मंदना इस खेल को जीत सकते हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement