scorecardresearch
 

सलमान खान एक भावुक इंसान हैं: डेजी शाह

आने वाली फिल्म 'जय हो' में सलमान की हीरोइन के रूप में अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत कर रहीं डेजी शाह सुपरस्टार सलमान खान को एक भावुक इंसान बताती हैं. एक ऐसा भावुक इंसान जिसे आवेश में आने पर अक्सर गलत समझ लिया जाता है.

Advertisement
X
फिल्‍म 'जय हो' के एक सीन में सलमान खान और डेजी शाह
21
फिल्‍म 'जय हो' के एक सीन में सलमान खान और डेजी शाह

आने वाली फिल्म 'जय हो' में सलमान की हीरोइन के रूप में अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत कर रहीं डेजी शाह सुपरस्टार सलमान खान को एक भावुक इंसान बताती हैं. एक ऐसा भावुक इंसान जिसे आवेश में आने पर अक्सर गलत समझ लिया जाता है.

Advertisement

28 वर्षीय अभिनेत्री ने शनिवार को मुंबई में एक समारोह के मौके पर पत्रकारों को बताया, 'वह बहुत भले इंसान हैं. लोग सोचते हैं कि वह बहुत आवेश वाले शख्स हैं और उन्हें बहुत गुस्सा आता है. मैं कहूंगी कि यह उनका गुस्सा नहीं, बल्कि प्यार है जिसे वह जाहिर करना चाहते हैं क्योंकि वह बहुत भावुक इंसान हैं.'

डेजी पहले एक बैकग्राउंड डांसर थीं, सलमान ने ही उनकी प्रतिभा पर गौर किया.

'जय हो' 24 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्‍म आम आदमी के संघर्ष की कहानी है.

Advertisement
Advertisement