scorecardresearch
 

सलमान अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ कर रहे हैं डेटिंग

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ समय बिता रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और यूलिया
सलमान खान और यूलिया

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जहां एक तरफ शादी से दूर भागते हैं, वहीं उनके तमाम फैन्स और उनसे जुड़े कई करीबी लोगों का मानना है कि सलमान में एक आदर्श पति बनने के सभी गुण हैं.

आजकल सलमान राजधानी दिल्ली में न सिर्फ अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' कि शूटिंग पूरी कर रहे हैं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ भी समय बिता रहे हैं. सलमान इससे पहले अपने भाई सोहेल खान की फिल्म के सेट पर भी गए, और वहां भी यूलिया उनके साथ थीं.

यूलिया के साथ सलमान की आउटिंग एक राज बनकर रह जाती अगर सलमान की ऑन-स्क्रीन मां बीना काक इन दोनों की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर न करतीं.

बीना ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ कुछ फोटो शेयर कीं, फैन्स ने तुरंत ही उनमें यूलिया को भी ढूंढ लिया. लेकिन बाद में बीना ने इंस्टाग्राम से यूलिया की फोटो डिलीट कर दीं. यह पहली बार नहीं है जब यूलिया सलमान के साथ कहीं आउटिंग पर गईं. कुछ हफ्ते पहले दोनों एक साथ दुबई में भी देखे गए थे.

Advertisement
Advertisement