साल के आखिरी महीने में एक तरफ जहां क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों की तैयारियां हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के फैन्स को इंतजार है भाईजान के जन्मदिन का.
27 दिसंबर को दबंग अपने जीवन के 50 साल पूरे कर रहे हैं. लेकिन सबके मन में सवाल यह है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी हैपिली बैचलर सलमान इस बार अपने बर्थडे पर क्या खास कर रहे हैं ?
हाल ही में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में पूछे जाने पर सलमान ने बताया कि उनके लिए यह बिलकुल एक आम दिन जैसा होगा. वो हर साल की तरह इस साल भी अपने बर्थडे वाले दिन काम करेंगे. वैसे खबरें हैं कि जसीम खान द्वारा लिखी हुई सलमान खान की बायोग्राफी उनके बर्थडे वाले दिन रिलीज होगी. 'बीइंग सलमान' शीर्षक वाली इस किताब में उनके जीवन के तमाम उतार-चढ़ाव का जिक्र होगा.
सलमान जल्दी ही छोटे पर्दे पर 'बिग बॉस 9' के सेट पर अपने पुराने दोस्त शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे. देखा जाए तो सलमान के फैन्स की नजर से उन्हें अपने जन्मदिन का तोहफा 10 दिसंबर को ही मिल गया जब कोर्ट ने उन्हें 13 साल लंबे चले 'हिट एंड रन' केस में बाइज्जत बरी कर दिया.