scorecardresearch
 

क्या प्रियंका चोपड़ा से पूरी तरह फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं सलमान खान?

प्रियंका ने इस फिल्म को लगभग एक साल पहले छोड़ा था लेकिन सलमान एक साल बाद भी प्रियंका पर टीका टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

रिजेक्शन झेलना आसान नहीं है. कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो रिजेक्शन को गुड स्पिरिट में लेते हुए लाइफ में आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ताउम्र दिल में इस रिजेक्शन की कसक अपने साथ लिए चलते हैं. सलमान खान शायद उसी दूसरी कैटेगरी के इंसान है.

सलमान की फिल्म भारत रिलीज़ हो रही है. ये फिल्म सबसे पहले चर्चा में इसलिए आई थी क्योंकि इस फिल्म को ऐन वक्त पर प्रियंका चोपड़ा ने करने से मना कर दिया था. निक जोनस से शादी करने के लिए प्रियंका ने सलमान की फिल्म को मना कर दिया था. प्रियंका का कारण छोटा नहीं था. शादी किसी के लिए भी एक बड़ा फैसला होता है और हर इंसान को अपने फैसले और अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करने का पूरा हक होना चाहिए लेकिन प्रियंका सलमान के साथ डील कर रही थीं. वहीं सलमान जो रिजेक्शन लेने के मामले में अच्छे इंसान नहीं माने जाते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Hit ❤ Like if you want to see Salman & Priyanka in Bharat. #beingsalmankhan #priyankachopra . #SalmanKhan #Salman #priyankachopra #priyanka #salyanka #salmanpriyanka #BeingHuman #BeingSalmanKhan #Race3 #love #Care #share #Kick2 #bharat #handsome #picoftheday #PictureOfTheDay #photooftheday #VideoOfTheDay #couple #jodi #best #bollywood @beingsalmankhan @priyankachopra Follow @myworldsalmankhan

A post shared by SALMAN KHAN (@myworldsalmankhan) on

बीते कुछ समय से सलमान ने अपने ज्यादातर इंटरव्यू में प्रियंका पर उनकी फिल्म को छोड़ने को लेकर तंज कसे हैं. प्रियंका ने इस फिल्म को लगभग एक साल पहले छोड़ा था लेकिन सलमान एक साल बाद भी प्रियंका पर टीका टिप्पणी से बाज नहीं आते हैं. सलमान ने ये तक कहा कि प्रियंका ने अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा रोल ठुकराया है और इस रोल के लिए कई महिलाएं अपने पति को छोड़ सकती थीं. उनके इस बयान से साफ है कि वे अपने अलावा किसी की प्राथमिकताओं को खास अहमियत नहीं देते हैं.

View this post on Instagram

Dreams... Dreams... #salmankhan #priyankachopra #salyanka #salmanpriyanka #srkpc #salman #priyanka #khan #bollywood #sallu #pc #bhai #bolly #srk #shahrukhkhan #aamirkhan

A post shared by Salyanka 💕 (@salmankidesigirl) on

सलमान खान का ये एटीट्यूड साफ करता है कि आज भी बॉलीवुड में सुपरस्टार एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बीच  में पावर गेम का ज्वलंत संघर्ष है. सलमान इस मामले में इस बात को पूरी तरह से दरकिनार कर देते हैं कि प्रियंका भी जमशेदपुर से निकलकर हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी हैं.  ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन और क्रिस हेम्सवर्थ जैसे टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं.

View this post on Instagram

Priyanka Chopra will be seen with Salman Khan in #Bharat ! How many of you miss this jodi together on screen? ☺️🔥🔥🔥. . . . . . . . #salmankhan #salmankhanfans #salmaniacs #salman #salmankhanrules #salmankhansmile #salmanpriyanka #priyankachopra #bharat #india #bestjodi #westandbysalmankhan #wesupportsalmankhan #weloveyousalmankhan 💕💕

Advertisement

A post shared by Salman Khan Fanclub💕 (@biggsalmankhanfanshouse) on

सलमान से इतर उनका ब्रांड वैल्यू सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी है और वे ग्लोबल आइकॉन होने के नाते पूरी दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. ऐसे में सलमान अपनी ही इंडस्ट्री की अंतराष्ट्रीय सेलेब्रिटी को लेकर भले ही कितने तंज कस लें, ये साफ है कि इससे वे अपनी ही छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं क्योंकि प्रियंका ने इस मामले में प्रोफेशनलिज्म दिखाया है और इस मुद्दे को ज्यादा तूल ना देते हुए आगे बढ़ चुकी हैं.

View this post on Instagram

I miss them yaar 😢❤ #salyanka #sallu #salman #salmanpriyanka #salyanka #salpri #priyanka #priyankachopra #pc #salmankhan @beingsalmankhan @priyankachopra

A post shared by Salyanka 💕 (@salmankidesigirl) on

हाल ही में जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिना खान पर एक मैगजीन एडिटर ने अभद्र टिप्पणी की थी तो प्रियंका ने हिना को सपोर्ट किया था, यहां तक कि कटरीना कैफ भी सलमान के साथ दिए गए इंटरव्यू में प्रियंका पर किसी तरह का पर्सनल अटैक करते हुए नहीं देखी गईं है और बड़ी शालीनता से ये स्वीकार करती हैं कि प्रियंका ही इस फिल्म के लिए पहली चॉइस थी. ऐसे में अगर सलमान खान अपनी फिल्म छोड़ने को लेकर दिल में एक साल बाद भी कसक लेकर चलते हैं तो वे अपने मैन चाइल्ड एटीट्यूड और इगो को साफ जाहिर करते हैं. सलमान की प्रियंका को लेकर फ्रस्ट्रेशन जितनी जल्दी खत्म हो, उतना उनके लिए अच्छा रहेगा.

Advertisement
Advertisement