सलमान खान की फिल्म लकी से कॅरियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री स्नेहा उलाल बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं.सलमान ने 2005 में स्नेहा को लकी- नो टाइम फॉर लव में अभिनेत्री के रूप में उतारा था और अब दूसरी पारी के लिए उनका सहयोग कर रहे हैं. लकी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी लेकिन स्नेहा को ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलते जुलते चेहरे के कारण सुर्खियां अवश्य मिली थीं.
अपने कमबैक के बारे में स्नेहा ने कहा, फिल्म लकी- नो टाइम फॉर लव में काम करने के बाद मैं और सलमान संपर्क में थे.जब मैंने यह फिल्म की उस समय मैं बिल्कुल नई थी. अब मैं दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम करने के बाद वापसी करने को तैयार हूं. वह इसमें मेरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, वह कहते हैं कि शो बिजनेस में आकर्षक दिखना आवश्यक है. उन्होंने मुझे जिम जाने और बेली नृत्य सीखने को कहा है.स्नेहा ने कहा कि सलमान ने हमेशा बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है.