अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस की पिछले दो हफ्तों में दो फिल्में रिलीज हुई हैं और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स भी काफी हैं, हमने उनसे कुछ खास बातचीत की है, पेश हैं उसी के मुख्य अंश.
ब्रदर्स करने के पीछे का कारण क्या था?
मैं करने से पहले खुद से पूछा था कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए या नहीं क्योंकि काफी चैलेंजिंग किरदार था. कई एक्ट्रेसेस शायद इस रोल के लिए मना कर देती लेकिन जब मैंने करण
जौहर और करण मल्होत्रा के साथ मिलकर इस फिल्म के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की यह एक अचीवमेंट होगा, बस मैंने हां कर दी.
अक्षय, सिद्धार्थ और जैकी श्रॉफ का सेट पर मौजूद होना, नर्वस नहीं कर रहा था आपको ?
नहीं, बिल्कुल नहीं. मैंने अक्षय के साथ पहले भी काम किया है. सिद्धार्थ और जैकी के साथ नहीं किया था, वैसे तो सीरियस फिल्म थी लेकिन सेट पर काफी मजाकिया माहौल था.
फिल्म में मां का रोल निभाना काफी चैलेंजिंग था?
जी हां काफी, मैंने अपनी पिछली फिल्मों में किरदारों से खुद को रिलेट किया है, लेकिन मां के रूप में खुद को फिट करना चैलेंजिंग था. कोई पिछला अनुभव भी नहीं था. करण मल्होत्रा ने मेरी
काफी सहायता की.
अक्षय ने कुछ प्रैंक किया?
मुझे नहीं लगता की अक्षय प्रैंक करते हैं, वो बस मजाक करते रहते हैं. कभी मेरा साइन बोर्ड बदल दिया, कभी कुछ कर दिया, लेकिन वो प्रैंकस्टर नहीं हैं. वो अच्छे मजाक करते हैं.
अक्षय से आपने क्या सीखा ?
मुझे उनका अनुशासन बहुत पसंद है, वो परिवार को वक्त देते हैं, बच्चों को स्कूल ले जाते हैं, ऊर्जा हमेशा अच्छी रहती है, समय पर रहते हैं, उनसे मैंने सीखा है की समय का सदुपयोग करते
हैं.
कभी मुंबई की सड़कों पर फ्री घूम पाती हैं?
वैसे तो समय नहीं मिल पाता है, लेकिन हमेशा वर्क आउट बाहर करने की कोशिश करना चाहिए, आजकल मैं और जल्दी उठने लगी हूं. लेकिन पर्सनल लाइफ नहीं रह गई है. मेरे घर वाले और
दोस्त कहते हैं की तुम हमें भूल गई हो.
'किक' के बाद आप कई फिल्में कर रही हैं ?
हां, किक के बाद सबकुछ काफी बदल गया है, मैंने चार फिल्में शूट की. इस साल मैं 3 फिल्में शूट कर रही हूं. मैंने परिवार और दोस्तों को भी कहा है की इस समय फिल्में मिल रही हैं, मैं
उसे करना चाहती हूं. मैं सलमान के द्वारा दिए गए प्लेटफॉर्म को और ज्यादा प्रयोग में लाना चाहती हूं.
सलमान खान के साथ आपके मतभेद की खबरें आ रही थी ?
सलमान किसी को क्षति नहीं पहुंचाते हैं. जो भी वो कहते हैं, सच में वो किसी के लिए बुरा नहीं होता, वो कभी-कभी मजाक करते हैं, अगर वो मजाक नहीं करते इसका मतलब भी यह नहीं की
वो किसी का बुरा चाहते हैं. मैं 'किक 2' नहीं कर रही हूं तो इसमें बुरी बात क्या है, अरे मैंने किक तो की थी ना, वो ही मेरे लिए बहुत था. कोई जरूरी नहीं है की प्रोफेशनल काम की वजह से
पर्सनल रिश्ते खराब हो. हमें सबका आदर करना चाहिए, सलमान ने बहुत कुछ दिया है.
क्या आप महिला प्रधान फिल्में करना चाहेंगी ?
हां जरूर, कंगना, दीपिका, प्रियंका बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं, उनके काम से काफी प्रेरणा मिलती है. इन एक्टर्स का काम देखकर काफी गर्व होता है.
'मर्डर 2' आपकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट था ?
हां, मोहित सूरी की वो फिल्म टर्निंग पॉइंट थी, एक लवर के रूप में बहुत ही अच्छा किरदार था.
आपके लिए स्क्रिप्ट या डायरेक्टर में से ज्यादा क्या महत्वपूर्ण है ?
डायरेक्टर, क्योंकि अच्छा डायरेक्टर और भी अच्छी स्क्रिप्ट पेश करता है.
आप जैकी चेन के साथ फिल्म कर रही हैं ?
हां मैं जैकी चेन के साथ फिल्म करने वाली थी, एक इंडो चाइना प्रोजेक्ट था लेकिन अभी उनकी तरफ से कुछ प्रॉब्लम आ रही है तो अभी वो फिल्म होल्ड पर है. जब भी बनेगी, मैं करुंगी.
कोई हॉलीवुड प्रोजेक्ट ?
हां 'डेफिनिशन ऑफ फियर' नामक एक फिल्म मैं कर रही हूं. उसकी एडिटिंग अभी चल रही है, और इस साल फिल्म रिलीज होगी. यह 4 लड़कियों की कहानी है और मैं एक मनोचिकित्सक का
किरदार निभा रही हूं जो इस बात का पता लगा रही है की आखिरकार इंसान डरता क्यों है.
इंडस्ट्री में कौन है आपका 'ब्रदर' ?
हमारे लिए किसी को ब्रदर कहना काफी मुश्किल है, जब सिद्धार्थ ने मुझे भाभी कहा, तो मैंने उससे कहा की मैं तुम्हारी भाभी नहीं हूं. मुझे किसी को भाई कहना पसंद नहीं है.
इंडस्ट्री में आपके दोस्त कौन हैं ?
सुजॉय घोष, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, सोनम कपूर, ये मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं.
खुद के बारे में छपने वाली खबरों को कैसे लेती हैं?
मैं अखबार नहीं पढ़ती, लेकिन दोस्तों से पता चल जाता है. लेकिन मेरा मानना है कि आपने जो भी किया है या नहीं किया है, वो सामने आ ही जाता है.
आप और अर्जुन साथ हैं?
उसका पता भी चल जाएगा, सच होगा तो जरूर पता चलेगा.
क्या आप साजिद खान के साथ कभी भी काम करेंगी ?
हां, मैं करुंगी, एक प्रोफेशनल होने के नाते मुझे काम करना चाहिए. अगर कुछ होता है तो जरूर करुंगी.