हाल ही में सलमान खान के भांजे अहिल शर्मा के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पूरा खान परिवार मालदीव पहुंचा हुआ था.
सलमान भी ऑस्ट्रिया से 'टाइगर जिंदा है' की फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर के सीधा मालदीव पहुंचे थे. वहां पूरे परिवार के साथ सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी पहुंची थीं.
सलमान ने यूलिया और परिवार संग मालदीव में मनाया हॉलीडे, देखें PHOTOS
भांजे के बर्थडे के लिए सलमान ने छोड़ी शूटिंग, मालदीव में खान'दान'
सोशल मीडिया पर खान परिवार के हॉलीडे की तस्वीरें खूब छा रही हैं.
इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान और यूलिया इंटिमेट हो रहे हैं.
दोनों भले ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल ना करें लेकिन दोनों को देख कर यह साफ पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. फिल्मों की बात करें तो इस साल सलमान की दो फिल्में 'ट्यूबलाइट' और 'टाइगर जिंदा है' रिलीज होने वाली है.