सलमान खान को समझ पाना वाकई मुश्किल जान पड़ता है. खासकर तब जब मामला उनकी फ्रेंड, स्पेशल फ्रेंड और गर्लफ्रेंड का हो. बीते दिनों सलमान के दोस्तों को भी यह समझ नहीं आया, क्योंकि सुबह के तीन बज रहे थे और सलमान अपने एक दोस्त के घर अचानक पहुंच गए. दिलचस्प बात यह है कि सलमान के साथ उनकी हालिया कोस्टार और श्रीलंका की सुंदरी जैकलीन फर्नांडिस थी.
जाहिर तौर पर बॉलीवुड के मोस्ट एलिजबल बैचलर को लेकर चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है. चर्चा तो फिल्म 'किक' की शूटिंग के दौरान ही शुरू हो गई थी, लेकिन चर्चा-ए-आम तब हुआ जब सलमान भी खुले तौर पर जैकलीन की खूबसूरती में कसीदे पढ़ने लगे. यही नहीं, सलमान ने यहां तक कह दिया कि सिनेमाई स्क्रीन पर अभी तक भले ही उन्होंने किसी एक्ट्रेस को किस नहीं किया हो, लेकिन मौका मिले तो जैकलीन को किस करना चाहेंगे.
क्या हुआ उस रात...
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, बीते दिनों सलमान खान ने अचानक एक प्लान बनाया और रात के तीन बजे अपने एक दोस्त के घर पहुंच गए. हालांकि सलमान, इससे पहले भी दोस्तों के घर इस तरह पहुंच चुके हैं. लेकिन इस बार उनके साथ पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडिस भी थीं. बताया जाता है कि सलमान और जैकलीन को साथ देखकर उनके दोस्त भी चौंक उठे, लेकिन वह सलमान थे और वह दिल में आते हैं, समझ में नहीं.
48 साल के सलमान 29 साल की जैकलीन
सलमान और जैकलीन की स्पेशल कैमेस्ट्री फिल्म 'किक' के प्रोमोशन के दौरान भी मीडिया में छाई रही. एक इवेंट के दौरान जैकलीन ने सलमान को किस किया तो सलमान ने भी जैकलीन की तुलना जीनत अमान से कर दी. यही नहीं, सलमान ने तो जैकलीन को जेएफके (जैकलीन फर्नांडिस खान) तक पुकारा.
इस बीच खबरें तो यहां तक आईं कि सलमान ने जैकलीन को एक फ्लैट भी गिफ्ट किया है. वैसे खबर पर पुख्ता मुहर तो तभी लगेगी जब सलमान या जैकलीन इस ओर कोई सफाई देंगे. फिलहाल, सलमान के फैंस थोड़ा इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि इंतजार का फल 'जैकलीन' हो सकती है.