लॉकडाउन के समय का सम्पूर्ण इस्तेमाल सलमान खान कर रहे हैं. सलमान खान कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में अपने पनवेल वाले फार्महाउस में रह रहे हैं. इस समय उनके साथ उनकी फैमिली के अलावा कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और Waluscha De Sousa हैं.
सलमान अपने फार्महाउस में रहते हुए न सिर्फ घरवालों संग समय बिता रहे हैं बल्कि जनता के एंटरटेनमेंट की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कोरोना वायरस के समय से प्रेरित होकर प्यार करोना गाने को बनाया और गाया था. अब वे जैकलीन फर्नांडिस के साथ मिलकर एक और गाना लाने वाले हैं, जिसका नाम है तेरे बिन.
सलमान और जैकलीन की जोड़ी ने पनवेल के फार्महाउस में ही तेरे बिन गाने के वीडियो की शूटिंग की है. अब इस गाने के प्रमोशन का इंतजाम भी सलमान खान ने अपने फार्महाउस में ही कर लिया है. एक्ट्रेस Waluscha De Sousa ने सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस का इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया कि उनके दिमाग में काफी समय से ये गाने बनाने की बात थी. इंटरव्यू के दो वीडियो सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जी 5 पर रिलीज होने जा रही है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की घूमकेतु, सामने आया फर्स्ट लुक
मुश्किल घड़ी में लोगों को खाना बांटने के लिए शाहरुख ने अपनी टीम को सराहा
सलमान-जैकलीन ने बताई शूटिंग की दास्तां
सलमान खान ने बताया कि इस गाने का निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस ने किया है और ये उनके प्रोडक्शन का अभी तक का सबसे सस्ता गाना है. जैकलीन ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमें बड़े प्रोडक्शन में कपड़ों, बालों और मेकअप पर ढेर सारा पैसा खर्च करके, हफ्ते-हफ्ते भर तैयारी करके गाने शूट करने की आदत है. अब अचानक से हम तीन लोगों (सलमान, जैकलीन और DOP) की टीम में काम करने लगे.'सलमान खान ने बताया कि कैसे सभी लोग वाई फाई की मदद से काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्लो इंटरनेट की वजह से उन्हें कुछ फाइल्स डाउनलोड करने में 24-36 घाटों का समय लगा. सबकुछ ऐसा था जैसे मानो 70-80 के दशक में चला गया हो.