scorecardresearch
 

शिकार पर सलमान के साथ नहीं गई थीं करिश्मा कपूर, ये थी वजह

साल 1998 में हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी शिकार पर निकले थे, लेकिन उनके साथ करिश्मा कपूर नहीं थीं.

Advertisement
X
सलमान खान, करिश्मा कपूर
सलमान खान, करिश्मा कपूर

Advertisement

सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाए गए हैं. ये घटना साल 1998 की है. सलमान उस समय जोधुपर में 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन पर काला हिरण और चिंकारा को मारने का आरोप लगा था. सलमान के साथ काला हिरण केस में फिल्म के अन्य कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी को भी आरोपी बताया गया था, लेकिन सवाल ये है कि फिल्म की हीरोइन करिश्मा कपूर पर कोई आरोप क्यों नहीं लगा.

सलमान के साथ शिकार करने जिप्सी में सैफ, तब्बू, सोनाली और नीलम गए थे, लेकिन करिश्मा उनके साथ नहीं थी. खबरों की मानें तो करिश्मा उस समय जोधपुर में थी ही नहीं.

सलमान के मामले में हुई नियमों की अनदेखी, क्या प्रीति का जेल में मिलना गलत?

Advertisement

20 साल से चल रहे इस केस में सलमान को 5 साल की सजा दी गई है, वहीं बाकी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. सैफ जब जोधपुर से मुंबई गए तो करिश्मा अपने 'बॉयफ्रेंड' के साथ उनसे मिलने उनके घर गई थीं.

बेल मंजूर होते ही कोर्ट में एक-दूसरे से लिपट पड़ीं सलमान की बहनें

सलमान गुरुवार से जोधपुर के सेंट्रल जेल में हैं. हालांकि आज उन्हें जमानत दे दी गई है. बता दें सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी ने ठीक तीन बजे अपना फैसला सुनाया. सलमान खान की जमानत के फैसले पर फैंस काफी खुश है. जोधपुर सेशन कोर्ट के बाहर मौजूद फैन टाइगर के पोस्टर लेकर झूम रहे हैं. जेल के बाहर भी बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं. मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी फैंस का जमावड़ा लगा है.

Advertisement
Advertisement