सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाए गए हैं. ये घटना साल 1998 की है. सलमान उस समय जोधुपर में 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन पर काला हिरण और चिंकारा को मारने का आरोप लगा था. सलमान के साथ काला हिरण केस में फिल्म के अन्य कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी को भी आरोपी बताया गया था, लेकिन सवाल ये है कि फिल्म की हीरोइन करिश्मा कपूर पर कोई आरोप क्यों नहीं लगा.
सलमान के साथ शिकार करने जिप्सी में सैफ, तब्बू, सोनाली और नीलम गए थे, लेकिन करिश्मा उनके साथ नहीं थी. खबरों की मानें तो करिश्मा उस समय जोधपुर में थी ही नहीं.
सलमान के मामले में हुई नियमों की अनदेखी, क्या प्रीति का जेल में मिलना गलत?
20 साल से चल रहे इस केस में सलमान को 5 साल की सजा दी गई है, वहीं बाकी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. सैफ जब जोधपुर से मुंबई गए तो करिश्मा अपने 'बॉयफ्रेंड' के साथ उनसे मिलने उनके घर गई थीं.
बेल मंजूर होते ही कोर्ट में एक-दूसरे से लिपट पड़ीं सलमान की बहनें
सलमान गुरुवार से जोधपुर के सेंट्रल जेल में हैं. हालांकि आज उन्हें जमानत दे दी गई है. बता दें सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी ने ठीक तीन बजे अपना फैसला सुनाया. सलमान खान की जमानत के फैसले पर फैंस काफी खुश है. जोधपुर सेशन कोर्ट के बाहर मौजूद फैन टाइगर के पोस्टर लेकर झूम रहे हैं. जेल के बाहर भी बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं. मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी फैंस का जमावड़ा लगा है.