53 साल के सलमान खान आज भी देश के सबसे बड़े बैचलर बने हुए है. कई फैंस मान भी चुके हैं कि शायद सलमान को दू्ल्हे के लिबास में देखने का सपना अधूरा ही रह जाएगा. लेकिन अब भी कई फैंस ऐसे हैं जिन्हें ये भरोसा है कि सलमान शादी के बंधन में जरूर बंधेंगे. हाल ही में सलमान ने इस सिलसिले में अपनी बात रखी है. मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू में सलमान ने अपने चिरपरिचित मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब भी दिया.
दरअसल, सलमान से जब उनके शादी के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अपनी शादी की तारीख 23 मई को अनाउंस कर देनी चाहिए. सलमान इसके बाद अपने ही जोक पर हंसने लगते हैं. बता दें कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने जा रहे है. इसी के साथ ये फैसला हो जाएगा कि अगले पांच साल तक देश में किस पार्टी और गठबंधन के हाथ में सत्ता की बागडोर होगी.
वैसे कुछ समय पहले सलमान ने पिता बनने को लेकर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था, "मुझे बच्चे चाहिए लेकिन बच्चों के साथ मां भी आती है. मुझे मां नहीं चाहिए लेकिन बच्चों को मां चाहिए. लेकिन फिर मेरे पास काफी लोग है जो उनकी देखभाल कर सकते हैं."
View this post on Instagram
इसी इंटरव्यू में सलमान ने साफ किया कि वे शादी के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं. हालांकि वे सरोगेसी के जरिए बच्चों की चाहत जरूर रखते हैं. टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, "सलमान अपने दोस्त शाहरुख खान की तरह ही सरोगेसी के जरिए पिता बनने के बारे में सोच सकते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान फिलहाल अपनी फिल्म भारत को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म ईद पर 5 जून को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, शशांक सनी अरोड़ा और नोरा फतेही जैसे सितारे काम कर रहे हैं.#Bharat #Eid2019 pic.twitter.com/RpVJ7mkNOg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 21, 2019