ऑनलाइन वेबइसाइट नेटफ्लिक्स पर रिलीज सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन में कुब्रा सैत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लव इंटरैस्ट के रूप में नजर आई थीं. सीरीज में उनका किरदार काफी चर्चा में रहा, लेकिन बहुत लोगों को नहेने पता है कि कुब्रा सलमान खान के साथ फिल्म में काम कर चुकी हैं.
कुब्रा ने सलमान के साथ फिल्म 'रेडी' में हाउस मेड का काम किया था. एक इंटरव्यू के दौरान कुब्रा ने रोल मिलने की कहानी और सलमान के साथ हुए एक दिलचस्प वाकये का जिक्र किया. रेडी में कुब्रा ने छोटा सा रोल किया है. फिल्म में वो सलमान खान से इंग्लिश में बात करती हैं और उनकी बाइक को चलाकर पार्क करते नजर आती हैं.
एक इवेंट में कुब्रा ने बताया, "वह मुंबई आई हुई थीं, इसी दौरान उन्हें पता चला कि अनीस बज्मी की टीम फिल्म के लिए ऑडिशन ले रही है. वह भी ऑडिशन देने पहुंच गई. हालांकि टीम से मिलने के लिए कुब्रा को 5 घंटे तक इंतजार करना पड़ा."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कुब्रा ने बताया कि वह ऑडिशन के दौरान सलवार कमीज में थीं. टीम के एक सदस्य ने उनसे वेस्टर्न साड़ी पहनने के लिए कहा. क्योंकि उन्हें सुंदर हाउस मेड के किरदार के लिए कास्ट करना था.
कुब्रा ने ड्रेस चेंज कर वेस्टर्न साड़ी पहनकर ऑडिशन दिया. अनीज बज्मी ने उन्हें फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया. कुब्रा ने आगे बताया कि काफी समय बाद जब सलमान को मेरी ऑडिशन की कहानी के बारे में पता चला तो वह खूब हंसे और मेरा मजाक उड़ाते हुए कहा कि तुम तो रोल के लिए 'रेडी मेड' थी.
बता दें कि सलमान खान की 'रेडी' 2011 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. इसमें सलमान खान के अपोजिट असिन नजर आई थीं.