बीती रविवार की रात अनंत अंबानी के 21वें बर्थडे की पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी नजर आए. लेकिन इस पूरी पार्टी में सेंटर ऑफ एट्रेक्शन कोई बॉलीवुड या स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि खुद अनंत अंबानी थे, जिन्होंने जबरदस्त तरीके से अपना वजन घटाया है.
आईपीएल के तमाम मैचों में हमने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी को 'मुंबई इंडियन्स' टीम का हौसला बढ़ाते ग्राउंड में देखा है. लेकिन अपनी बर्थडे पार्टी में अनन्त एक नए अवतार में नजर आए, जिन्होंने महज 18 महीनों में कुल मिलाकर 108 किलोग्राम वजन घटाया है.
अनंत अंबानी ने कड़ी मेहनत और डेडिकेशन से अपनी बेडौल पर्सनेलिटी को अलविदा कह दिया है. अनंत के इस ट्रांसफोर्मेशन को देख सचिन से लेकर धोनी तक सब उनकी तारीफ कर रहे हैं. और तारीफ करने वालों में सलमान खान भी पीछे नहीं हैं. अनंत की तस्वीरें देख आप खुद दंग रह जाएंगे. सलमान खान इस ट्रांसफोर्मेशन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अनन्त अंबानी को देखकर बहुत खुशी हुई. उसके लिए दिल से रेस्पेक्ट. महज 18 महीनों में 108 किलो वजन घटाने के लिए बहुत इच्छाशक्ति चाहिए.'
So happy to see Anant Ambani,lots of respect n sooo happy fr him.Takes a lot of willpower to loose 108kgs in 18mnths pic.twitter.com/Rfd6pgAeEn
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 10, 2016
अनन्त की इस फिटनेस के पीछे बहुत कड़ी मेहनत है , जिसमें रोज की 21 किलोमीटर की वॉक, योगा, वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग और हाई-इंटेंसिटी कार्डिओ एक्सरसाइजेज शामिल हैं. इसके अलावा वो जीरो-शुगर, लो-कार्ब डाइट फॉलो कर रहे हैं जिसमें भरपूर प्रोटीन है. अब अगर कोई लड़का अपनी फिजीक के लिए इतनी मेहनत कर रहा हो और खाने पीने में इतना बलिदान दे रहा हो, तो ऐसे में उस शख्स के साथ एक फोटो तो बनती ही है तो अपनी पूरी जिंदगी एक जबरदस्त फिजीक और बॉडी के लिए जाना गया हो.
जी हां, पार्टी में सलमान खान ने अनन्त के साथ फोटो भी खिंचवाई.