scorecardresearch
 

कभी ईद कभी दिवाली: सलमान खान की फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगी पूजा हेगड़े

फिल्म में पूजा के किरदार के बारे में साजिद ने बताया- फिल्म में सलमान की प्रेमिका एक छोटे से कस्बे में रहने वाली लड़की है जिसका स्वभाव सलमान खान से बिलकुल अपोजिट है.

Advertisement
X
सलमान खान और पूजा हेगड़े
सलमान खान और पूजा हेगड़े

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की एनाउंसमेंट के बाद फैन्स में लगातार ये जानने का एक्साइटमेंट था कि फिल्म में फीमेल लीड रोल कौन सी एक्ट्रेस प्ले करेगी. बता दें कि इस फिल्म में अब पूजा हेगड़े फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.  पूजा हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आ चुकी हैं और उन्होंने ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म मोहन जोदड़ो  में भी फीमेल लीड रोल किया है.

प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला ने इस खबर को कंफर्म करते हुए मुंबई मिरर से बातचीत में बताया, "पूजा हेगड़े के साथ फिल्म हाउसफुल 4 में काम करने के बाद मुझे लगा कि वह इस रोल के लिए बहुत उपयुक्त है. वह इस कहानी में काफी नयापन लेकर आएगी. बता दें कि कभी ईद कभी दिवाली एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. फिल्ममेकर्स सलमान और पूजा के बीच आइस ब्रेकिंग के लिए कुछ वर्कशॉप करा रहे हैं ताकि दोनों एक दूसरे के साथ कंफर्ट जोन में आ सके.

Advertisement

View this post on Instagram

Promotions chalu! #Dabangg3 @skfilmsofficial

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

फिल्म में पूजा के किरदार के बारे में साजिद ने बताया, "फिल्म में सलमान की प्रेमिका एक छोटे से कस्बे में रहने वाली लड़की है जिसका स्वभाव सलमान खान से बिलकुल अपोजिट है. पूजा ने साउथ में मुकुंद जैसी फिल्मों में स्माल टाउन गर्ल का रोल किया है. देखना होगा कि सलमान की फिल्म में वह किस तरह का जादू दिखाती हैं. बता दें कि सलमान खान इस साल फिल्म दबंग 3 में नजर आ चुके हैं हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.

हैक्ड: बोल्ड सीन्स के लिए हिना खान ने ऐसे किया खुद को तैयार, बताया कितना मुश्किल था

राखी सावंत ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट, Bigg Boss के स्क्रिप्टेड होने का बताया सच

दबंग 3 को नहीं मिला दर्शकों का साथ

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस किया लेकिन इसे क्रिटिक्स से कुछ खास सराहना नहीं मिली. ज्यादातर रिएक्शन में फिल्म की कहानी को बिना सिर पैर की और बेहिसाब गानों से भरी हुई बताया गया. देखना होगा कि सलमान की अगली फिल्म क्या कमाल कर पाती है.

Advertisement
Advertisement