scorecardresearch
 

सलमान की कपिल को सलाह, कहा- स्टारडम को काबू में रखें

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद में अब तक कोई भी बीच में नहीं आया लेकिन बॉलीवुड के दबंग खान सलमान ने कपिल को इस मामले में एक नसीहत दी है...

Advertisement
X
कपिल के शो में सलमान खान
कपिल के शो में सलमान खान

Advertisement

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई ने कपिल के स्टारडम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विवाद इस कदर बढ़ गया है कि सुनील के साथ ही कई और टीम मेंबर्स ने भी कपिल के शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है. हाल में सलमान खान के कपिल के इस मामले में उन्हें एक सलाह दी है.

सलमान खान और कपिल के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए अक्सर ही सलमान को कपिल के शो में देखा जा सकता है. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा कि अपने स्टारडम को काबू में रखना बहुत जरूरी है.

फ्लाइट में क्यों भड़के थे कपिल, सुनील को मारा था जूता, पढ़ें झगड़े की पूरी कहानी

सलमान ने बातचीत के दौरान कहा कि वह अपने करियर के उस मुकाम पर हैं जहां पर अक्सर लोग उनकी हां में हां मिलाते हैं. ऐसे में कई बार समझ में नहीं आता कि आप सही दिशा में जा रहे हैं या गलत. इसलिए मैं अपने परिवार और दोस्तों की बात पर बहुत गौर देता हूं. क्योंकि वही लोग हैं जो मुझे जमीन पर टिका कर रखते हैं और हवा में उड़ने नहीं देते.

Advertisement

कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद

सलमान ने आगे कहा कि मैं तो ऐसा इंसान हूं जो जरा सी बात पर भी खुश हो जाता है. लेकिन मेरे परिवार ने मुझे कि मैंने ये चीज बहुत गलत कर दी है या मुझे ये नहीं करना चाहिए था. अगर कपिल शर्मा सुन रहे हैं तो उन्हें सलमान जैसे बड़े स्टार की बात को समझना और उसे अपनी जिंदगी में अपनाने की खास जरुरत है.

ऐसे ही चलता रहा तो बर्बाद हो जाएगा कपिल शर्मा का शो!

Advertisement
Advertisement