बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की धुआंधार कमाई जारी है. 11 दिनों बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा 272.79 करोड़ तक पहुंच गया है. वैसे उम्मीद तो यह की जा रही थी की दबंग खान की फिल्म नए साल में 300 का आंकड़ा जरूर छू लेगी.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर टाइगर की कमाई की जानकारी दी है. इसमें बॉक्स ऑफिस के शानदार कलेक्शन को तरण आदर्श ने पावर पैक्ड पंच बताया है. फिल्म ने पहले वीक 206 करोड़ रुपये, दूसरे वीक के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 14.92 करोड़ रुपये, रविवार 22.23 करोड़ रुपये, सोमवार को 18.04 करोड़ की कमाई करते हुए 272.79 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है.
#TigerZindaHai commences New Year with a POWER-PACKED PUNCH... Now eyeing *lifetime biz* of #BajrangiBhaijaan and #Sultan... [Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 14.92 cr, Sun 22.23 cr, Mon 18.04 cr. Total: ₹ 272.79 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2018
टाइगर की धुआंधार कमाई, बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर
बता दें, टाइगर जिंदा है सलमान खान की 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली तीसरी फिल्म होगी. उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान ने 320.34 करोड़, सुल्तान ने 300.45 करोड़ की कमाई की है.
'टाइगर जिंदा है' की धमाकेदार कलेक्शन के चलते सलमान की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. 5 दिन में 173.07 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान खान की फिल्म ने दंबंग 2 (158.50 करोड़), ट्यूबलाइट (142.00 करोड़), बॉडीगार्ड (121.25 करोड़), दबंग (138.88) की लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
LIFETIME BIZ... Salman versus Salman...#BajrangiBhaijaan: ₹ 320.34 cr#Sultan: ₹ 300.45 cr#TigerZindaHai [still running]: ₹ 272.79 cr#TZH will be the third Salman movie to cross ₹ 300 cr mark.
NettBOC... India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2018
टाइगर के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड भी शानदार
देश विदेश के सिनेमाघरों में इस फिल्म के लिए फैन्स के क्रेज को देखकर यही लग रहा है कि दर्शकों को किसी और फिल्म नहीं बल्कि साल भर में इसी फिल्म का इंतजार था. शायद इसलिए फैन्स की बदौलत सलमान बॉक्स ऑफिस के भी सरताज बन गए हैं. रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक टाइगर जिंदा है ने बना लिए हैं ये रिकॉर्ड.
1. पहले दिन फिल्म ने 33.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह पहले ही दिन से टाइगर जिंदा है ने साल का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये फिल्म साल 2017 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर का रिकॉर्ड फिल्म गोलमाल अगेन के नाम रहा था इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 30.14 करोड़ था. हालांकि बेस्ट ओपनिंग का रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था. लेकिन उसे शुद्ध बॉलीवुड फिल्म नहीं माना जा रहा है.
टाइगर और New year का जश्न इस तरह मना रहीं कटरीना
2. टाइगर जिंदा है साल 2017 की फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. हालांकि बाहुबली 2 रिकॉर्ड पर टॉप पर है(हिन्दी डब्ड वर्जन है). बाहुबली 2 ने पहले वीकेंड पर 127 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. टाइगर जिंदा है ने रिलीज के पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.
3. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान खान की ये 12वीं फिल्म है.
Box Office: 10 दिन बाद भी छाया है टाइगर, कमाई 250 करोड़ के पार
4. फर्स्ट वीकेंड पर 115 करोड़ की कमाई की कामयाबी के साथ सलमान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं.