scorecardresearch
 

सलमान-कटरीना का 'स्वैग' हिट, 24 घंटे में बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

सलमान-कटरीना पर फिल्माया गया गाना ''स्वैग से स्वागत'' चार्टबस्टर पर छाया हुआ है. यह 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला म्यूजिक वीडियो बन चुका है.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

Advertisement

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है. जबसे फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज हुआ है, सिनेप्रेमियों के बीच हलचल और बढ़ गई है. कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना 'स्वैग से स्वागत' रिलीज हुआ है. तभी से यह गाना चार्टबस्टर पर छाया हुआ है. यह 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला म्यूजिक वीडियो बन चुका है.

यशराज फिल्म्स (YRF) म्यूजिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस रिकॉर्ड के बनने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- 'स्वैग से स्वागत' यूट्यूब पर दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो बन चुका है.

#Swag Se Swagat: सलमान के रैप पर कटरीना का स्वैग, देखें VIDEO

Swag Se Swagat सॉन्ग को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है और इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है. गाने को विशाल ददलानी और नेहा भसीन ने गाया है. इसमें कटरीना और सलमान के अलावा एक और भी चीज है जो दर्शकों का ध्यान आकर्ष‍ित कर रही है. ये है गाने की लोकेशंस.

Advertisement

ये गाना ग्रीस के नाक्सोस जगह पर शूट किया गया है. इस गाने में ग्रीस के करीब 100 ट्रेन्ड डांसर्स को शामिल किया गया है. ना सिर्फ ग्रीस बल्कि फ्रांस, टोबागो और ट्र‍िनीडाड से भी कई डांसर्स सलमान कटरीना के साथ थि‍रकते नजर आ रहे हैं.

सलमान ने पैरेंट्स की एनिवर्सरी पर गाया गाना, VIDEO VIRAL

सलमान-कटरीना की ये फिल्म रिलीज से पहले ही दुनियाभर में रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. टाइगर जिंदा है के ट्रेलर ने यूट्यूब पर दुनिया में सबसे लाइक्स पाने वाले ट्रेलर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ट्रेलर यूट्यूब पर 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है.

सलमान को चाहिए 'भारत' टाइटल, लेकिन पहले से किसी और के नाम

बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' के साथ सलमान और कटरीना की जोड़ी 5 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है. चर्चा यह भी है कि टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म भी आएगी. सूत्र के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा और सलमान खान ने टाइगर फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement