scorecardresearch
 

जब सलमान ने कटरीना का हाथ थामकर किया डांस, ऐसा रहा एक्सप्रेशन

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ के रिलेशन को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं. वहीं अब सलमान खान और कटरीना कैफ के डांस का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान और कटरीना फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ (फाइल फोटो)
सलमान खान और कटरीना कैफ (फाइल फोटो)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ के रिलेशन को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं. वहीं अब सलमान खान और कटरीना कैफ के डांस का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान और कटरीना फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दुबई में दबंग टूर के दौरान 'दिल दिया गल्लां' गाने पर डांस करते हुए सलमान खान कटरीना कैफ के करीब आते हैं और उनका हाथ थामकर डांस करते हैं. कटरीना भी इस दौरान सलमान खान का पूरा साथ देती हैं और उनके चेहरे पर हल्की-सी मुस्कुराहट बनी रहती है.

View this post on Instagram

Dil diyan galla Event conceptualised, scripted and managed by @sohailkhanofficial entertainment and #JAEvents. @jordy_patel @aadu_adil @beingsalmankhan @katrinakaif @jacquelinef143 @gururandhawa @aslisona @shahdaisy @prabhudheva73 @aayushsharma @imkamaalkhan @manieshpaul @beingmudassarkhan @sanjayshettyofficial @Algorythma @cocacolaarena @GMCArabia @SplashFashions @HayatVacations @City1016 @KhaleejTimes @ZeeTVMiddleEast @SafariMallsharjah @ZeeAflamMiddleEast @ZeeAlwanTV @ZEE5 @AddressDowntown @bookmyshowuae @thejaevents #dabanggtour #salmankhan #bollywood #celebrity #entertainment #sonakshisinha #katrinakaif #jacquelinefernandez #daisyshah #aayushsharma #prabhudeva #manieshpaul #gururandhawa

Advertisement

A post shared by JA Events (@thejaevents) on

बता दें कि टाइगर जिंदा है फिल्म में सलमान खान और कटरीना ने एक साथ काम किया है. वहीं दिल दिया गल्लां गाने पर सलमान खान और कटरीना कैफ की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान काफी सीटियां और हूटिंग होती हुई भी सुनाई दी.

View this post on Instagram

Jag ghoom jayega if you watch this performance of @beingsalmankhan Event conceptualised, scripted and managed by @sohailkhanofficial entertainment and #JAEvents. @jordy_patel @aadu_adil @beingsalmankhan @katrinakaif @jacquelinef143 @gururandhawa @aslisona @shahdaisy @prabhudheva73 @aayushsharma @imkamaalkhan @manieshpaul @beingmudassarkhan @sanjayshettyofficial @Algorythma @cocacolaarena @GMCArabia @SplashFashions @HayatVacations @City1016 @KhaleejTimes @ZeeTVMiddleEast @SafariMallsharjah @ZeeAflamMiddleEast @ZeeAlwanTV @ZEE5 @AddressDowntown @bookmyshowuae @thejaevents #dabanggtour #salmankhan #bollywood #celebrity #entertainment #sonakshisinha #katrinakaif #jacquelinefernandez #daisyshah #aayushsharma #prabhudeva #manieshpaul #gururandhawa

A post shared by JA Events (@thejaevents) on

इस डांस के दौरान सलमान खान और कटरीना कैफ की खूबसूरत बॉन्डिंग दिखाई दी. सलमान खान ने इस दौरान ब्लैक रंग की पैंट और शर्ट पहन रखी थी तो वहीं कटरीना कैफ ने सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. कटरीना कैफ ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं.

बता दें कि सलमान खान अपकमिंग मूवी दबंग-3 में नजर आएंगे. सलमान खान की फिल्म दबंग-3 आने वाले 20 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. वहीं सलमान खान की फिल्म राधे अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. बता दें कि 'राधे' फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement