आज सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हो रही है. यह भाईजान के फैंस के लिए क्रिसमस की ट्रीट है. यह फिल्म सलमान के करियर के लिए बड़ी चुनौती है. इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट उनके फिल्मी करियर पर बड़ा असर डालेगी. एक नजर डालते हैं फिल्म से जुड़ी अहम बातों पर...
इतना है सलमान की फिल्म का बजट
सलमान-कटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. भारत में 4600 और ओवरसीज मार्केट में 1100 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया जाएगा. अगर फिल्म के बजट की बात करें तो यह 150 करोड़ के बजट में बनी है. जिसमें 130 करोड़ प्रोडक्शन और 20 करोड़ प्रिंट और एड की कॉस्ट शामिल है.
सलमान की वजह से नहीं मिलेगा बिग बॉस को एक्सटेंशन, ये है वजह
पिछली 5 फिल्मों का आंकलन
ट्यूबलाइट के फ्लॉप होने के बाद एक सुपरहिट फिल्म की आस लिए भाईजान के लिए यह फिल्म बहुत महत्वपूर्ण है. ट्यूबलाइट क्रिटिक्स की आलोचना के बावजूद 119 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई थी. इससे पहले सुल्तान ने 300 करोड़ की बंपर कमाई की थी. प्रेम रतन धन पायो ने भी बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज बिजनेस किया था. लेकिन सलमान के स्टारडम के चलते 210 करोड़ कमाने में कामयाब रही. सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान ने 320 करोड़ की कमाई की. वहीं किक ने 231 करोड़ का बिजनेस किया था.
सलमान खान की इन पिछली 5 फिल्मों का आकंलन कर अंदाजा होता है कि कैसी भी कहानी के बावजूद टाइगर जिंदा है 200 करोड़ से ऊपर का बिजनेस तो कर ही जाएगी. अगर कंटेंट अच्छा हुआ तो फिल्म 300 करोड़ के क्लब तक पहुंच सकती है.
सलमान-कटरीना की केमिस्ट्री
'टाइगर जिंदा है' के साथ सलमान और कटरीना की जोड़ी पांच साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है. एक था टाइगर के बाद 'टाइगर' सलमान अपनी टाइगरेस के साथ धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं. दोनों की मौजूदगी ने इस फिल्म को खास बना दिया है.
5 साल बाद सलमान-कटरीना की वापसी, 5 वजहों से जरूर देखें टाइगर जिंदा है
एक्शन का फुल डोज
इस बार भी फिल्म में पहले पार्ट की तरह एक्शन की जबरदस्त डोज है. हाल ही में रिलीज हुआ सलमान का जंगली जानवर के साथ शूट किए गए सीन का पोस्टर एक्शन सीन्स की बखूबी झलक दिखा रहा है. यही वजह है कि फिल्म का ट्रेलर आते ही हिट हो गया था, जिसे देखकर आपको यही एहसास होता है जैसे किसी हॉलीवुड मूवी के एक्शन सीन चल रहे हों. रिपोर्टस के मुताबकि फिल्म में रियल मिलेट्री इक्विपमेंट्स का उपयोग किया गया.
टाइगर जिंदा है की कहानी
इस फिल्म की कहानी वास्तविक घटना पर आधारित है. फिल्म में सलमान और कटरीना 25 भारतीय नर्सों को आईएसआईएस के चंगुल से छुड़ाते नजर आएंगे. ये घटना 2014 में घटी थी. सुन्नी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इराक के तिकरित में काम करने वालीं 46 नर्सों को बंधक बना लिया था. इन्हें अस्पताल में किडनैप करके रखा गया था. भारत सरकार काफी जद्दोजहद के बाद इन्हें छुड़ाने में सफल रही. रिहा की गईं 46 भारतीय नर्सो सहित 183 यात्रियों को एयर इंडिया के विशेष विमान से मुंबई लाया गया था. इस सब्जेक्ट पर बनीं फिल्म बेशक काफी दिलचस्प होगी.