ऐसा लग रहा है सलमान खान ने ठान लिया है कि वो अब सारे गिले शिकवे भुलाकर लोगों को माफ करेंगे और गले लगाएंगे. शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन के बाद अब सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ को 'जादू की झप्पी' देते नजर आए.
सूत्रों की माने तो सलमान खान और कटरीना कैफ एक स्टूडियो पर आमने-सामने हुए. सलमान खान ने कटरीना को टाइट हग दिया और आगे बढ़ गए. अपने साले अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'ओह तेरी' के फर्स्ट लुक के लॉन्च के मौके पर सलमान उस स्टूडियो में आए थे, जबकि कटरीना किसी कमर्शियल शूट के लिए वहां मौजूद थीं.
इससे पहले एक अवार्ड फंक्शन में सलमान खान ने किंग खान को उनकी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की सफलता की बधाई दी थी और उन्हें हग भी किया था. इतना ही नहीं सलमान अभिषेक बच्चन को भी 'जादू की झप्पी' देते नजर आए थे.