सलमान खान और कटरीना कैफ के फैन हैं तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि से दोनों शादी कर रहे हैं. पढ़कर हो गए न हैरान, बात कुछ ऐसी है कि हाल में एक वीडियो के जरिए सलमान ने एक नई एड का प्रमोशन किया जिसमें कैटरीना उनके साथ हैं और वह दोनों लाल धागों बांधते हुए रिश्तों को मजबूत करने की बात कह रहे हैं.
इस एड में इन दोनों का लुक बहुत ही जानदार और फ्रेश लग रहा है. हाल ही में सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की घोषणा की थी जिसमें कटरीना लीड रोल में हैं ये भी कंफर्म हो गया था. यह फिल्म एक था टाइगर का सीकव्ल होगी जिस अगले साल रिलीज किया जाएगा.
इससे पहले हाल में एक कार्यक्रम में सलमान खान ने कैटरीना को एक अच्छा फ्रेंड बताया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके क्लोज दोस्तों में संजय दत्त हैं और कुछ दोस्तों को वह बचपन से जानते हैं जैसे, शाहरुख खान और आमिर खान. आगे उन्होंने कहा था कि अगर ये आपको बोरिंग लगता है तो मैं किसी एक्ट्रैस फ्रेंड का भी नाम ले लेता हूं जिसमें उन्होंने कटरीना को अपनी अच्छी दोस्त बताया था.Check out the new campaign of Splash . https://t.co/c29ERto0Td . Go shop n have fun ! @SplashFashions
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 22, 2016