scorecardresearch
 

Viral Photo: कटरीना की किस बात पर सलमान ने छिपाया चेहरा

सलमान खान और कटरीना कैफ की फोटो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं लेकि‍न हाल ही में कटरीना ने अपनी और सलमान की ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखकर आप भी थोड़ा सा हैरान हो जाएंगे...

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

Advertisement

एक्ट्रेस कटरीना कैफ की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. हाल ही में कटरीना ने टाइगर जिंदा है की शूटिंग के दौरान की अपनी और सलमान की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो उनके फैंस ने काफी पसंद किया है.

कटरीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नो कैप्शन नीडेड. इस फोटो की खास बात ये है कि कटरीना इसमें मुस्कुरा रही हैं और सलमान की तरफ इशारा कर रही हैं. वहीं सलमान अपने हाथ से अपना चेहरा छुपा रहे हैं. अब सोचने वाली बात है कि कटरीना ने ऐसा क्या कह दिया कि सलमान शरमा गए?

 

No caption required 😄@beingsalmankhan #tigerzindahai

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

अभी कुछ दिन पहले ही कटरीना ने अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर मोरेक्को में सर्फिंग का मजा लिया था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था.

Advertisement

समंदर की लहरों में खेल रही हैं कटरीना, देखें क्यों Viral हुआ वीडियो

कटरीना ने अपना ये वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया है. वीडियो में कटरीना जहां सर्फिंग का मजा लेती नजर आ रही हैं वहीं वह थोड़ी सी डरी हुई भी दिख रही हैं.

कटरीना के बिना ही 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन करेंगे रणबीर

 

Back out again....... 🎉

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

इसके अलावा भी कटरीना ने एक बड़ा ही फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कटरीना पुशअप्‍स करती नजर आ रही हैं लेकिन उनके इस वीडियो को देखकर आप मोटिवेट नहीं बल्क‍ि हंसने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे.

 

Warming up on set . @rezaparkview

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

इसी के साथ कटरीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी कई फोटोज शेयर की हैं.

 

Power meeting on set . Tiger time 🐯

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

बता दें कि हाल में ही कटरीना और रणबीर कपूर की फिल्म 'जग्गा जासूस' रिलीज हुई है जिसे लोगों के मिलेजुले रिस्पांस मिल रहे हैं. 'टाइगर जिंदा है' अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित साल 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्‍म में सलमान ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था जबकि कटरीना फिल्म पाकिस्‍तानी एजेंट बनी थीं.

Advertisement

रिलेशनशिप टूटने के बाद पहली बार एक साथ आए रणबीर-कटरीना, जब एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?

 

Advertisement
Advertisement