सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापस आ रही है. दोनों दिसंबर में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग आजकल अबू धाबी में चल रही है.
फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. अबू धाबी में शूटिंग के साथ मस्ती भी चल रही है. अली ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें सलमान, कटरीना, अंगद बेदी संग फिल्म से जुड़े लोग लंच का मजा लेते दिख रहे हैं.
#day#off#lunch #team @tigerzindahai @katrinakaif over orders again 😉
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कटरीना से सलमान संग उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था- सलमान संग जो मेरा कनेक्शन है, उसे समझाना मुश्किल है. हम एक-दूसरे से किसी भी बारे में बात कर सकते हैं. हम एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं, जो किसी भी रिश्ते के लिए बहुत जरूरी होता है. सलमान बहुत फन लविंग एक्टर हैं.
'टाइगर जिंदा है' इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी. अबू धाबी में 45 दिन का शूटिंग शेड्यूल है. इसके पहले टीम ने ऑस्ट्रिया में शूटिंग की थी.