scorecardresearch
 

सलमान खान की 'किक' का नया पोस्‍टर रिलीज

ईद के मौके पर रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्‍म 'किक' के कुछ और पोस्‍टर रिलीज किए गए है. इन धमाकेदार पोस्‍टरों में सलमान जबरदस्‍त लु‍क में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
'किक' का नया पोस्टर
'किक' का नया पोस्टर

ईद के मौके पर रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्‍म 'किक' के कुछ और पोस्‍टर रिलीज किए गए है. इन धमाकेदार पोस्‍टरों में सलमान जबरदस्‍त लु‍क में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान ग्रे शेड का रोल कर रहे हैं, यानी आप अपने चहेते सितारे को विलेन जैसी हरकतें करते देख सकते हैं.

Advertisement

इस फिल्‍म में सलमान के किरदार का नाम डेविल है. सलमान का यह लुक बेहद आकर्षक है. गौरतलब है, इससे पहले भी फिल्‍म के पोस्‍टर लॉन्च हो चुके हैं. सलमान ने इस फिल्‍म में गाना भी गाया है. नरगिस फाखरी ने इस फिल्‍म में आइटम नंबर का तड़का लगाया है.

गौरतलब है कि साजिद नाडियाडवाला निर्मित-निर्देशित फिल्म 'किक' इसी नाम से बनी दक्षिण भारतीय फिल्म की रिमेक है. इस फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मिथुन चक्रवर्ती की अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement