scorecardresearch
 

सलमान खान देंगे एक और 'किक'

जब कभी किसी फिल्म की सीक्वल बनाने की बात उठी तो सलमान खान कुछ खास फेवर में नहीं दिखे. 'दबंग' की सीक्वल के अलावा उन्होंने और किसी फिल्म की सीक्वल में काम भी न‍हीं किया. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशि‍त फिल्म 'किक' के सीक्वल पर काम चल रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

जब कभी किसी फिल्म की सीक्वल बनाने की बात उठी तो सलमान खान कुछ खास फेवर में नहीं दिखे. 'दबंग' की सीक्वल के अलावा उन्होंने और किसी फिल्म की सीक्वल में काम भी न‍हीं किया. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशि‍त फिल्म 'किक' के सीक्वल पर काम चल रहा है.

Advertisement

सलमान खान के पूरे एक्टिंग करियर में उनकी सारी फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही 'किक'. बॉक्स ऑफिस पर कुल 234 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ इसने 'एक था टाइगर' के 188 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. एक सूत्र के अनुसार साजिद से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटर और दोस्त अब उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि इस कहानी को आगे ले जाते हुए सीक्वल पर काम करना चाहिए. ये बिजनेस के लिए बेहतर है. फिलहाल नाडियाडवाला खुलकर कुछ नहीं कह पा रहे हैं क्योंकि एक प्रोड्यूसर के तौर पर वो कई और प्रोजेक्ट में भी शामिल हैं.

नाडियाडवाला ने कहा, ' ये साल मेरे लिए बेहद अच्छा रहा. ऊपरवाला मुझ पर मेहरबान रहा है. जैसा हमने सोचा था, उससे कहीं बेहतर रिस्पॉन्स रहा 'किक' का. ये सब सलमान की स्टार पावर की बदौलत हुआ. मुझे नहीं पता कि मुझे फिर से तुरंत डायरेक्ट करना चाहिए या नहीं. हालांकि मुझे दोबारा डायरेक्ट करने की डिमांड की जा रही है. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि थोड़ा सब्र कीजिए और देखि‍ए.

Advertisement
Advertisement