फिल्म 'किक' के 'जुम्मे की रात' गाने में सलमान खान को जैकलिन फर्नांडिस से चुम्मे की बात करता देख लोगों को बड़ा मजा आया. गाने को काफी पसंद किया गया. अब सल्लू मियां के फैन्स बड़े पर्दे पर उन्हें किस करते भी देखने वाले हैं.
खबर है कि फिल्म 'किक' में सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस ने लिप-लॉक सीन शूट किया है. सलमान खान ने अब तक कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को डेट किया है, लेकिन अब तक किसी फिल्म में किस नहीं किया. फिल्म 'किक' को सफल बनाने के लिए हो सकता है कि सल्लू मियां ने अपना यह रिकॉर्ड तोड़ दिया हो.
ये है जैकलिन फर्नांडिस का हठ योग
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'किक' इसी नाम की तेलगु फिल्म का रीमेक है. साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा ने भी अहम किरदार निभाया है. फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी.