scorecardresearch
 

आधी रात में यूलिया वंतूर संग साइकिल राइड पर निकले सलमान खान, Video

सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहा है. इसमें वे कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान के बेटे अरहान खान के साथ आधी रात को साइकिल राइड पर निकले हैं.

Advertisement
X
सलमान खान-यूलिया वंतूर
सलमान खान-यूलिया वंतूर

Advertisement

सलमान खान का एक वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है. इसमें वे कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान के बेटे अरहान खान के साथ आधी रात को साइकिल राइड पर निकले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को रात 2.30 बजे सलमान खान छोटी सी राइड पर निकले और फिर वापस गैलेक्सी अपार्टमेंट लौट आए.

फैंस के बीच ये वीडियो वायरल हो रहा है. भाईजान का ये स्पोर्टी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि कई फैंस ऐसे भी हैं जो इस वीडियो को पुराना बता रहे हैं. दूसरी तरफ, सलमान इन दिनों फिल्म भारत की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. भारत ने 7 दिनों में 167 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

View this post on Instagram

#salmankhan night escapade 😎. At around 230 am he was snapped with #arhaankhan and @vanturiulia leaving Galaxy apartments. Thry went for a short ride and were back home. #viralbhayani @viralbhayani

Advertisement

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

घरेलू बाजार के साथ ओवरसीज में भी भारत की नॉनस्टॉप कमाई जारी है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी भारत सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो रही है. भारत में एक बार फिर सलमान की कटरीना कैफ संग जोड़ी बनी. मूवी में तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर अहम भूमिका में दिखे. बताते चलें कि हाल ही में टीम इंडिया इंग्लैंड में भारत देखने पहुंची. बीती रात 1947 में बंटवारे को देख चुके लोगों के लिए भी भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.

मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में ये स्क्रीनिंग थी. यहां सलमान और कटरीना कैफ लोगों से गर्मजोशी से मिले और उनसे फिल्म को लेकर बातचीत की. भारत को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन अभी फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement