scorecardresearch
 

मामू सलमान खान की अहिल संग ये तस्वीर आपका दिन बना देगी

अर्पिता खान ने शेयर की सलमान खान और अहिल की लेटेस्ट तस्वीर.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

खान परिवार का सबसे चहेता चेहरा कोई है तो वह है क्यूट अहिल. यहां तक कि सलमान खान भी अपने इस क्यूट भांजे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. दोनों की साथ में तस्वीरें अकसर सुर्ख‍ियां बंटोरती हैं. हाल ही में सलमान की अहिल संग सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई लेटेस्ट तस्वीर क्या आपने देखी?

इस तस्वीर में भी मामे और भांजे की जोड़ी क्या कमाल लग रही है. इस तस्वीर को सलमान की बेहन अर्पिता खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन लिखा है, 'मामू टाइम'.

तस्वीर में अहिल, मामू सलमान के कंधों पर बैठे नजर आ रहे हैं. अहिल के खि‍लखि‍लाते चेहरे को ये देखकर साफ जाहिर है कि वह सलमान के कंधो पर बैठकर इस राइड को खूब एंजॉय कर रहे हैं.

Advertisement

 

Mamu time !

A photo posted by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

सलमान और अहिल की इस तस्वीर को गोवा में क्लिक किया गया है. सलमान इन दिनों परिवार के साथ गोवा में हॉलीडे मना रहे हैं. दरअसल सलमान ने इस दिवाली का सेलिब्रेशन गोवा में परिवार और बेहन अर्पिता खान संग मनाने का प्लान बनाया था.

Advertisement
Advertisement