scorecardresearch
 

बर्थडे पर सलमान ने फैन्स को दिए 2 तोहफे

सलमान खान ने फैन्स को अपने बर्थडे के मौके पर दो तोहफे दिए हैं. पहला तोहफा ये है कि Being Human स्टोर पर खरीदारी करने पर फैन्स को 51 फीसदी की छूट मिलेगी. दूसरा- सलमान ने फैन्स के लिए एक नया ऐप जारी किया है. ऐप के जरिए फैन्स सलमान से कनेक्ट रह सकते हैं.

Advertisement
X
Being Human Clothing पर ऑफर.
Being Human Clothing पर ऑफर.

Advertisement

सलमान खान ने फैन्स को अपने बर्थडे के मौके पर दो तोहफे दिए हैं. पहला तोहफा ये है कि Being Human स्टोर पर खरीदारी करने पर फैन्स को 51 फीसदी की छूट मिलेगी. दूसरा- सलमान फैन्स के लिए एक नया ऐप जारी किया है. ऐप के जरिए फैन्स सलमान से कनेक्ट रह सकते हैं.

50 फीसदी छूट, करें शॉपिंग
सलमान ने खुद ट्विट करके इसकी जानकारी दी है. सलमान ने ट्वीट किया- 51 फीसदी छूट के साथ मेरा बर्थडे मनाइए. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए या तो आप स्टोर में जा सकते हैं या फिर मिंत्रा पर भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. शॉपिंग करते हुए पिक्चर क्लिक कर शेयर करने पर फैन्स को सलमान के ऑटोग्राफ वाला प्रोडक्ट भी मिल सकता है.

ऐप में क्या होगा खास
ऐप का नाम है BeingInTouch. इसे 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे जारी किया गया. गूगल प्ले स्टोर से इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप में सलमान से जुड़ी विभिन्न जानकारी और अपडेट्स मौजूद रहेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement