scorecardresearch
 

जॉब नहीं है? दिलदार सलमान खान दिलाएंगे आपको नौकरी

दबंग सलमान खान की दिलदारी से तो आप वाकिफ ही होंगे. वह अब अपनी साइट beinghumanworkshop.com के जरिए अपने फैन्स की नौकरी ढूंढने में मदद करने जा रहे हैं. सलमान ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'अपना फेसबुक सिर्फ टाइम पास के लिए नहीं है. इसका प्रयोग नौकरी ढूंढने के लिए करते हैं. http://beinghumanworkshop.com हुआ beinghumanworkshop.com की चीज.'

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

दबंग सलमान खान की दिलदारी से तो आप वाकिफ ही होंगे. वह अब अपनी साइट beinghumanworkshop.com के जरिए अपने फैन्स की नौकरी ढूंढने में मदद करने जा रहे हैं. सलमान ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'अपना फेसबुक सिर्फ टाइम पास के लिए नहीं है. इसका प्रयोग नौकरी ढूंढने के लिए करते हैं. http://beinghumanworkshop.com हुआ beinghumanworkshop.com की चीज.'

Advertisement

 

'दबंग' फिल्म के नायक सलमान ने लिखा, 'मेरे फेसबुक पेज पर जिन लोगों के पास नौकरी नहीं है, मैंने उनके बारे में अपने दोस्तों से बात की और उन्हें नौकरी दिलाई. जाहिर सी बात है कि आपको आवश्यकता पूरी करने की जरूरत है.'

 

 

सलमान ने बताया कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनके कई फैन्स ने उनसे अपने बेरोजगार होने की कहानियां साझा कीं.

 

 

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘वह हर व्यक्ति जो मेरे फेसबुक पेज पर है और उसके पास अगर कोई काम नहीं है तो उनके लिए मैंने अपने दोस्तों से कहा है कि वे उन्हें नौकरी देकर रोजगार उपलब्ध कराएं. बस आपको उनकी योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा.’

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement