scorecardresearch
 

Zhu Zhu के साथ 'ट्यूबलाइट' में रोमांस करते नजर आएंगे सलमान खान

कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान की एक्ट्रेस होंगी Zhu Zhu. फिल्म में इस चाइनीज एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आएंगे सलमान खान.

Advertisement
X
सलमान खान और झू झू
सलमान खान और झू झू

Advertisement

सलमान की अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' की एक्ट्रेस को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे, कभी इस फिल्म में सलमान के साथ दीपिका पादुकोण को साइन करने की बात कही जा रही तो तभी कटरीना कैफ को यह लीड रोल ऑफर करने की खबरें थीं. लेकिन अब आखि‍रकार फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा हो ही गया.

फिल्म 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान के संग कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं बल्कि चाइनीज एक्ट्रेस Zhu Zhu नजर आएंगी. झू झू ने हाल ही में लद्दाख में सलमान खान संग शूटिंग के दौरान क्लि‍क की गई तस्वीर भी शेयर की है. आपको बता दें कि 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग लद्दाख में चल रही है. सलमान के साथ फिल्म में रोमांस करती नजर आने वाली Zhu Zhu एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह हॉलीवुड की शानदार फिल्में 'Shanghai Calling' और 'The Man with the Iron Fists' में अहम किरदार में नजर आईं थी. Zhu Zhu ने लद्दाख में फिल्म के शूटिंग सेट से कई तस्वीरे इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.

Advertisement

 

A photo posted by Zhu Zhu (@zhuzhuclubheaven) on

 

 

Palace

A photo posted by Zhu Zhu (@zhuzhuclubheaven) on

 

कबीर खान ने पिछले महीने ही IIFA अवॉर्ड्स के दौरान फिल्म की कास्टिंग को लेकर और फिल्म के बारे में India today से बात करते हुए कहा था कि यह फिल्म उनकी पहले रिलीज हुई फिल्मों से हट के है. 'ट्यूबलाइट' एक सोशल पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है यह फिल्म क्रॉस-बार्डर लव स्टोरी पर बेस्ड है जिसमें भारत के लड़के को चीन की लड़की से प्यार हो जाता है. इस फिल्म का बैकड्रॉप 1960-62 का इंडो-चीन युद्ध है. इससे पहले सलमान खान कबीर खान के साथ 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' में काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement