बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान अपनी एक फैन को किस और हग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान अपनी एक क्यूट फैन को हग किए हुए हैं और उसे गालों पर किस करते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान को बच्चों से काफी लगाव है और ये बात उनके स्वभाव से भी कई बार जाहिर हो चुकी है. सलमान अपने भांजे आहिल के साथ खेलते कई बार नजर आते हैं. बाकी बच्चों के साथ भी सलमान अक्सर तस्वीरें खिंचवाते नजर आ जाते हैं. सलमान खान के इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपने इमोशन्स शेयर किए हैं.
View this post on Instagram
ये क्यूट वीडियो देखकर सलमान के एक फैन ने लिखा, "उसका जल्द ही एक खुद का बच्चा होना चाहिए. वो सबसे अच्छा और गुडलुकिंग पिता साबित होगा." एक अन्य शख्स ने लिखा, "ये शख्स हर बार मुझे इससे प्यार करने को मजबूर कर देता है." ढेरों लोगों ने अपने इमोशन्स कमेंट बॉक्स में जाहिर किए हैं और सलमान को इस लड़की को किस करते हुए देखकर उन्हें बहुत अच्छा और नेकदिल इंसान कहा है.
VIDEO: जंगल की रक्षा करने वाले आदिवासी की भूमिका में दिखेंगे पुलकित
चॉकलेटी चेहरे वाले शाहिद कपूर को नेगेटिव किरदारों ने बनाया बॉलीवुड में स्टार
जल्द राधे में आएंगे नजर
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान की फिल्म दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स से भी कुछ खास सराहना नहीं मिली. दबंग खान अब जल्द ही फिल्म राधे में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन भी प्रभु देवा ने ही किया है.