बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही फिल्म भारत में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर वीडियो और पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं और अब फैन्स को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर जब तक नहीं आ रहा है तब तक इस फिल्म से सलमान और कटरीना के लुक्स की तस्वीरें लगातार रिलीज की जा रही हैं. ताकि बज बना रहे और फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह कम नहीं हो.
हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई. यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फोटो में सलमान माल्टा में समंदर किनारे खड़े सनसेट का नजाया ले रहे हैं. यह तस्वीर काफी खूबसूरत है. सलमान ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ है और वह काला चश्मा लगाए हुए हैं. सूरज की धूम में पत्थर भी पीले रंग के नजर आ रहे हैं.
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और इसकी कहानी साउथ कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर पर आधारित है. फिल्म में दिशा पाटनी भी नजर आएंगी. दिशा ने फिल्म में कई एक्शन सीन्स किए हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्होंने अपने कई वीडियो पोस्ट किए हैं जिनमें वह ट्रेनिंग करती नजर आ रही हैं.
फिल्म वॉन्टेड के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान को नया पुनर्जन्म मिला था और इस फिल्म के डायरेक्टर के साथ वे एक बार फिर काम करने जा रहे हैं. प्रभु देवा और सलमान खान लंबे अरसे बाद साथ काम कर रहे हैं. दरअसल सलमान खान 1 अप्रैल से ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने इस टीम को 4 अप्रैल को जॉइन किया.