सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म लवरात्रि का टीजर लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म से सलमान अपने बहनाई आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं. ये फिल्म अपने रिलीज से पहले ही नाम के कारण विवादों में आ गई है.
सलमान ने लवरात्रि के टीजर लॉन्च की जानकारी देते हुए टि्वटर पर लिखा, "प्यार मे खो जाओ लवरात्रि टीजर के संग." टीजर में आयुष शर्मा अपनी एक्ट्रेस वरीना हुसैन के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. टीजर में नवरात्र के सीन भी दिखाए गए हैं.
प्यार मे खो जाओ #LoveratriTeaser के संग| https://t.co/61GUTtZzSO @aaysharma @Warina_Hussain @abhiraj21288 @SKFilmsOfficial #LoveratriTeaser
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 14, 2018
बता दें कि इस फिल्म के नाम का कुछ हिन्दू संगठन ने विरोध किया था. आगरा में 'हिन्दू ही आगे' नाम के संगठन ने सलमान को पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली की तरह पीटने की धमकी दी थी. सलमान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
जानकारी के अनुसार, 'हिन्दू ही आगे' विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का नया संगठन है. इसकी आगरा यूनिट के प्रमुख गोविंग पाराशर ने सलमान ख़ान को पीटने और फिल्म के सेट में आग लगाने वाले को दो लाख रुपए के इनाम देने की घोषणा की थी.
आगरा में फिल्म लवरात्रि का हिन्दू संगठन ने किया विरोध, सलमान को पीटने की धमकी
फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म नरेन भट्ट द्वारा लिखित है और अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है.लवरात्रि सलमान खान फिल्म्स वेंचर की पांचवी फिल्म है.इस फिल्म से वरिना हुसैन भी डेब्यू कर रही हैं.