सलमान खान के फैन हों या न हों, लेकिन उनके हाथ में ब्रेसलेट तो आपने कई बार नोटिस किया होगा. इसे सलमान खुद से अलग नहीं करते हैं.
लेकिन हमें यह भी पता है कि सलमान खान अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकते हैं. और जब बात, प्यारे-से भांजे अहिल की हो तो सलमान किसी मामले में पीछे नहीं रहेंगे.
हाल ही में सलमान की बहन अर्पिता ने अपने बेटे अहिल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें व्हाइट सूट में अहिल बहुत प्यारा लग रहा है. वहीं
अर्पिता की पोस्ट से लग रहा है कि संडे को अहिल अपने मामा के साथ था और इसी दौरान उसे 'बजरंगी' का ब्रेसलेट खेलने के लिए मिल गया.