scorecardresearch
 

कैंसर से जूझ रहे नन्हे फैन से मिलने पहुंचे सलमान, वीडियो वायरल

सलमान खान अपने फैन्स के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं. हाल ही में एक बार फिर उन्होंने इसकी मिसाल पेश की. सलमान सब छोड़कर एक फैन से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान सोमवार को अपने एक नन्हे फैन से मिलने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (मुंबई) पहुंचे. सलमान का यह फैन कैंसर से जूझ रहा है. सलमान ने उससे मिलकर उसका हौसला बढ़ाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

सलमान बच्चे से बात कर उसे हंसाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. गोविंद नाम के एक व्यक्त‍ि ने सलमान से रिक्वेस्ट की थी कि उसकी पत्नी के भतीजे से एक बार वे आकर मिल लें. कैंसर की लड़ाई लड़ रहा उनका भतीजा टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट है.  इसी रिक्वेस्ट के बाद सलमान उस बच्चे से मिलने पहुंचे और हॉस्पिटल में मौजूद बाकी बच्चों से भी मिले.

इस वीडियो को बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने भी शेयर किया है. ये बच्चा सलमान का फैन है. इस दौरान सलमान उन बच्चों से भी मिले तो अस्पताल में भर्ती थे.  

Advertisement

सलमान की भारत में एक्शन का फुल डोज

सलमान खान की फिल्म भारत काफी दिनों से चर्चा में है. फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ कई बड़े सरप्राइज मिलने वाले हैं. फिल्म में एक्शन की फुल डोज मिलने वाली है इस बात की चर्चा भी लंबे समय से है. लेकिन फिल्म में पहली बार ऐसा स्टंट द‍िखाया जाएगा ज‍िसे आमतौर पर लोग मेलों में देखने जाते हैं. ये पॉपुलर स्टंट सीन है मौत का कुंआ.

भारत फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीड‍िया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ल‍िखा, अभी बहुत शानदार एक्शन सीक्वंस मौत का कुंआ पूरा किया. ये मेरी लाइफ का सबसे डेयर‍िंग स्टंट है. इसे उत्तर प्रदेश के राइडर्स ने पूरा किया.

Advertisement
Advertisement