scorecardresearch
 

जेल से रिहा होने के बाद सलमान का फैन्स के लिए भावुक संदेश

काला हिरण शि‍कार मामले में जेल से रिहा होने के बाद पहली बार सलमान खान का फैन्स के नाम संदेश.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

दो दिन पहले जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुए बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने फैन्स को सपोर्ट के लिए भावुक संदेश लिखा है. उन्होंने सपोर्ट के लिए फैन्स का शुक्रि‍या अदा करते हुए लिखा, 'मेरे सभी चाहने वालों और जो मेरे साथ खड़े रहे, जिन्होंने उम्मीद नहीं हारी, उनका मैं एहसानमंद हूं.'

PHOTOS: जब सलमान ने फैन्स को किया सोने का इशारा, ऐसी थी मुस्कान

काले हिरण शि‍कार के 20 साल पुराने मामले में सलमान खान को जोधपुर सेशन कोर्ट द्वारा 5 साल की सजा सुनाई गई है. इस मामले में जेल में दो रातें बिताने के बाद सलमान को तीसरे दिन बेल मिली. कोर्ट इस फैसले के बाद देशभर में जश्न का माहौल देखने को मिला. सलमान ने जारी एक बयान में फैन्स के इस प्यार इस अंदाज में जवाब दिया, सलमान ने ट्वीट किया-

Advertisement

''मैं अपने उन सभी चाहनेवालों को जो कि हर वक्त मेरे साथ, मेरे सपोर्ट में खड़े रहे. जिन्होंने कभी उम्मीद को टूटने नहीं दिया. मेरे सपोर्ट में हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए और प्यार के  लिए बहुत शुक्र‍ि‍या. भगवान आपका भला करे.''

सलमान की जमानत को जैसे ही कोर्ट की मंजूरी मिली जोधपुर से लेकर मुंबई तक सलमान के सैकड़ों फैन्स सड़कों पर उतर आए. सलमान की रिहाई पर खुशी जाहिर करने सड़कों पर उतरे इन फैन्स ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत नाच गाकर किया.

जेल के बाद नॉर्मल हुई सलमान की लाइफ, पार्टी में किया एंजॉय

यही नहीं अपने घर गेलैक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैन्स के हुजूम का शुक्र‍िया अदा करने जब सलमन बालकनी में आए तो उनके लिए ये काफी भावुक पल नजर आया. बता दें सलमान से पहले उनकी बहन अर्पिता ने भी भाईजान के फैन्स के लिए एक इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

My Strength , My Weakness , My Pride , My Joy , My Life , My World. Gods Child. God bless all the people that can’t handle you or your success, I wish only positivity & happiness for you may all the jealousy & negativity fade away. I pray you shine even brighter than u are & blind everyone with your success & good deeds. Love you Bhai 😘

Advertisement

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

Advertisement
Advertisement