सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग तो कर ही रहे हैं लेकिन जब उन्हें वक्त मिलता है तो पब्लिक अपीयरेंस भी देते रहते हैं.
सलमान ने हाल ही में मुंबई में चल रहे 'बॉडी पावर एक्सपो' के आखिरी दिन शिरकत की और वहां के बॉडी बिल्डर्स से मुलाकात कर उनकी हौसला हफजाई की. सलमान खान ने इस एक्सपो के दौरान चल रहे कॉम्पिटिशन में विजेता स्पेशल बॉडी बिल्डर्स को पुरस्कार से सम्मानित भी किया. सलमान ने वहां आए सभी प्रतियोगियों को अपने ड्रीम को जज्बे के साथ पूरा करने का एक शानदार मैसेज भी दिया.
इसके पहले इस एक्सपो में जॉन अब्राहम और जहीर खान जैसे सितारों ने भी शिरकत की.
सलमान खान भी अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में एक रेसलर की भूमिका में दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे. हाल ही में उनके साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को साइन किए जाने की पुष्टि भी की गई है. फिल्म के लिए सलमान खान ने अपने लुक्स और बॉडी में काभी बदलावा लाएं हैं. सलमान खान इनदिनों इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'सुल्तान' को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है और अली अब्बास जफर इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी.