सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं. एक फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वे दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हो जाते हैं. आजकल एक्टर महाराष्ट्र के फलटन में दबंग 3 की शूटिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां फलटन में सलमान को देख फैंस क्रेजी होते दिख रहे हैं. जैसे ही सलमान खान वहां पहुंचे भारी तादाद में लोगों की भीड़ ने एक्टर को घेर लिया.
सलमान खान के फैनक्लब पर ये वीडियो सामने आए हैं. सलमान खान ने स्काई ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी है. सलमान खान को देख लोग जोर-जोर से हूटिंग कर रहे हैं. सलमान जल्दी से अपनी गाड़ी में बैठते हैं और लोकेशन के लिए निकलते हैं. लोग छतों पर चढ़कर सलमान खान की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं. इस वीडियो में सलमान खान के फैंडम का एक और नजारा देखने को मिलता है.
— 𝒫𝓇𝒶𝓂ℴ𝒹 (@ibeingPramodSG) July 14, 2019
Massive craze for Salman Khan in #Phaltan #Dabangg3 pic.twitter.com/gynuY9Kibz
— 𝒫𝓇𝒶𝓂ℴ𝒹 (@ibeingPramodSG) July 14, 2019
#Dabangg3 #SalmanKhan pic.twitter.com/kC23pdFKUN
— 𝒫𝓇𝒶𝓂ℴ𝒹 (@ibeingPramodSG) July 14, 2019
दबंग 3 में सलमान खान चुलबुल पांडे का किरदार फिर से निभाते दिखेंगे. ये एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है. जिसकी पहली दो फिल्में हिट रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दबंग 3 में सलमान खान यंग लुक में दिखेंगे. इसके लिए वे 8 किलो वजन घटाएंगे.
दबंग 3 में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सुदीप नजर आएंगे. मूवी में सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की पत्नी रज्जो का रोल अदा करेंगी. वहीं कन्नड़ एक्टर सुदीप विलेन की भूमिका में दिखेंगे. दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये मूवी 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. दबंग 3 की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान खान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे.