scorecardresearch
 

सिर्फ 3 महीने ही रहते हैं शाहरुख, रितिक और आमिर के 8 पैक एब: सलमान खान

आमिर खान, शाहरुख खान और रितिक रोशन इन दिनों 8 पैक एब्स और अपने कसीले बदन की वजह से सुर्खियों में हैं. शाहरुख ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए जमकर कसरत कर 8 पैक बना लिए हैं. वहीं, रितिक भी फिल्म 'बैंग-बैंग' में एट पैक एब में नजर आएंगे. लेकिन इन सब के बीच दंबग सलमान खान ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाने की बात कही है.

Advertisement
X
बिग बॉस शो के दौरान सलमान ने साधा निशाना
बिग बॉस शो के दौरान सलमान ने साधा निशाना

आमिर खान, शाहरुख खान और रितिक रोशन इन दिनों 8 पैक एब्स और अपने कसीले बदन की वजह से सुर्खियों में हैं. शाहरुख ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए जमकर कसरत कर 8 पैक बना लिए हैं. वहीं, रितिक भी फिल्म 'बैंग-बैंग' में एट पैक एब में नजर आएंगे. लेकिन इन सब के बीच दंबग सलमान खान ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाने की बात कही है.

Advertisement

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के दौरान घर की पूर्व सदस्य सोनाली राउत ने जब सलमान से गौतम गुलाटी के 6 पैक एब्स की तारीफ की तो सलमान ने कहा, 'इस वक्त मेरे एट पैक्स नहीं हैं, लेकिन जल्द ही दो हफ्तों में हो जाएंगे.' सलमान ने चुटकी लेते हुए आगे कहा, 'अभी रितिक, शाहरुख और आमिर खान के एब्स हैं, लेकिन वह साल में सिर्फ तीन महीनों के लिए होते हैं. मेरे नौ महीने होते हैं. यानी जिन 9 महीनों में उनका पेट निकला होता है, मेरे एब्स होते हैं.'

कुछ दिन पहले लीक हुई थी सलमान की तस्वीर

याद रहे कि कुछ दिन पहले ही 'एक था टाइगर' फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें लीक हुईं थीं. इन तस्वीरों में सलमान का ढीला बदन दिख रहा है. इसके साथ ही एक और तस्वीर जारी हई, जिसमें कंप्यूटर ग्राफिक के जरिए सलमान के नकली एब्स को स्वरूप देते दिखाया गया.

Advertisement

खास बात यह भी कि सलमान ने एब्स की चर्चा ऐसे समय की है, जब हाल ही शाहरुख खान ने रितिक रोशन के 'बैंग बैंग डेयर' चैलेंज के तहत यूट्यूब पर अपने एक्सरसाइज का वीडियो जारी किया है. इसमें वह 8 पैक एब्स के लिए पसीना बहाते देखे गए हैं.

Advertisement
Advertisement