scorecardresearch
 

क्रि‍समस पर आएगी सलमान की KICK 2, अगले महीने से शुरू हो सकती है शूटिंग

सलमान खान आजकल खूब चर्चा में बने हुए हैं और इसी के साथ अब वह जल्द ही एक और फिल्म की शूटिंग करते नजर आएंगे... 

Advertisement
X
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान

आपको जानकर खुशी होगी की जल्द ही सलमान खान कि फिल्म 'किक' का सीक्वल बनने जा रहा है जो 2019 में क्रिसमन पर बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देगा. बता दें निर्देशक साजिद नाडियाडवाला काफी पहले से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे और अगले महीने से ही सलमान भी इस फिल्म पर काम करना शुरु कर देंगे . 

साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी फिल्म 'किक' 2014 में रि‍लीज हुई थी. इस फिल्म की पूरी कहानी केरेक्टर देवी लाल सिंह उर्फ डेविल की जिंदगी से जुड़ी कहानी थी और इसके आने वाले सीक्वल में भी साजिद ने देवी लाल को ध्यान में रखते हुए उन्हीं की कहानी को आगे बढ़ाया है.

Advertisement

सुनील शेट्टी के बेटे अहान को साजिद नाडियाडवाला कर सकते है अपनी फिल्म में लॉन्च

फिल्म है एक्शन सीन्स से भरपूर
फिलहाल इस फिल्म की कास्टिंग नहीं की गई है. पर जो भी हो साजिद की ये फिल्म भी उनकी पहली फिल्म 'किक' की तरह एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरी फिल्म होगी.

 निर्माता साजिद नाडियाडवाला के घर इनकम टैक्स का छापा

साजिद और सलमान की आने वाली फिल्में...
फिलहाल तो साजिद अपनी आने वाली फिल्म 'जुड़वा 2' और 'बाघी 2' की शूटिंग्स में व्यस्त हैं. साथ ही सलमान भी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोश्नस में बिजी हैं और इस क्रिसमस सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' भी बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है.

Advertisement
Advertisement