सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुल्तान' 31 अगस्त को चीन में रिलीज की जाएगी. फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिस पर चीनी भाषा में जानकारी उपलब्ध कराई गई है. भारत में तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद अब इस फिल्म को चीन में रिलीज किया जा रहा है. मेकर्स ने तगड़ी तैय़ारी की है ताकि फिल्म चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करे.
'भारत' से प्रियंका के वॉकआउट पर जानिए क्या बोले सलमान खान
चीन में भी फिल्म सुल्तान नाम से ही रिलीज की जाएगी. यश राज फिल्म्स ने चीन की डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी ई-स्टार्स चीन के साथ हाथ मिलाया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म को चीन में 11,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. कोशिश ये होगी कि एक दिन में फिल्म के करीब 40,000 शो चलाए जाएं.
लॉन्चिंग से पहले आयुष को सलमान ने दी 4 साल की कड़ी ट्रेनिंग
मालूम हो कि जब फिल्म को भारत में रिलीज किया गया था तब इसे कुल 5100 स्क्रीन्स मिली थीं. सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है को भी भारत में महज 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. आमिर खान की फिल्म दंगल को भारत में महज 5300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. चीन में दंगल को कुल 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.
#Sultan releases in China on 31 Aug 2018... Some info...
* Will release in over 11,000 screens.
* Targeting around 40,000 shows every day.
* The film will release with the same title: #Sultan.
Here are three new posters for the local audiences in China: pic.twitter.com/AucUL41chq
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 6, 2018
इस तरह देखा जाए तो सुल्तान पहली बॉलीवुड फिल्म होगी जिसे चीन में इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है.