द कपिल शर्मा शो के बाद सलमान खान सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 से जुड़े. वे नच बलिए 9 को प्रोड्यूस कर रहे हैं. सलमान का साथ मिलने से शो का जबरदस्त प्रमोशन भी हुआ. लॉन्चिंग के साथ ही नच बलिए 9 सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा. एक्स कपल को शो में लाने का फॉर्मूला भी चल निकला. ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड का सलमान भी हिस्सा बने. ओपनिंग शो हिट रहा और पहले हफ्ते ही टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 शो में शुमार हुआ.
टीआरपी के लिए ज्यादा ड्रामा, कम डांस
मगर जैसे-जैसे नच बलिए 9 आगे बढ़ा टीआरपी की रेस से भी नीचे गिरता गया. मेकर्स ने नच बलिए में ड्रामा, कंट्रोवर्सी, कपल्स के लड़ाई-झगड़े जैसे सभी चालू मसालों से टीआरपी में टॉप पर आने की कोशिश की. लेकिन ये फॉर्मूले बुरी तरह पिटते दिख रहे हैं. शो को जबरन विवाद में बने रहने के लिए ट्रोल किया जाने लगा. कपल्स की बजाय एक्स-कपल्स को ज्यादा फुटेज दी जा रही है. डांस कम और ड्रामा ज्यादा देखने को मिल रहा है.
नच बलिए 9 में लड़ाई-झगड़ा और विवाद
नच बलिए के इतिहास में शायद ये पहली बार हुआ है जब लव स्टोरी से ज्यादा ब्रेकअप के फंडे को परोसा जा रहा है. Ex कपल के ऑफस्क्रीन-ऑनस्क्रीन झगड़े को ज्यादा हाईलाइट किया जा रहा है. सीजन 9 की शुरुआत से एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह का मनमुटाव, लड़ाई, थप्पड़ मारने की कोशिश, विशाल की मधुरिमा की बेइज्जती करना जैसी कहानियां ट्रेंड में हैं.
सलमान के शो में बिग बॉस के मसाले
हद तो तब हुई जब विशाल को डांटने के लिए शो पर मधुरिमा की मां आईं. खबर है कि अपकमिंग एपिसोड में एक्ट्रेस मोनालिसा अपने पति संग विशाल का सपोर्ट करने पहुंचेंगी. बिग बॉस की तर्ज पर नच बलिए को चटपटा बनाने के लिए एंगल निकाले जा रहे हैं. ये सब देखते हुए फैंस का कहना है कि नच बलिए अपनी थीम से भटक रहा है. मेकर्स शो को बिग बॉस जैसा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि भले ही शो से सलमान जुड़े हैं, लेकिन मेकर्स को ये समझने की जरूरत है कि हर शो की अलग यूएसपी होती है. नच बलिए के पुराने सीजन की बात करें तो बिना कंट्रोवर्सियल फैक्टर्स के भी वे हिट रहे हैं. दूसरी तरफ सीजन 9 के फॉर्मेट और जजिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं.